शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक करतूत, कक्षा-6 की छात्रा से प्रिंसिपल कर रहा था रेप, केस दर्ज़

MediaIndiaLive

UP | School manager booked for raping student in Ghaziabad

UP | School manager booked for raping student in Ghaziabad
UP | School manager booked for raping student in Ghaziabad

यह पूरा मामला मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने प्रिंसिपल पर केस दर्ज़ कर लिया है। गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।

UP | School manager booked for raping student in Ghaziabad

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से शर्मनाक घटना सामने आई है। कक्षा-छह में पढ़ रही छात्रा के साथ लगातार दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। दुष्कर्म करने का आरोप उस विद्यालय के प्राचार्य पर है, जहां वह छात्रा पढाई करती है। जैसे-तैसे अपना हिम्मत जुटाकर शुक्रवार को छात्रा ने अपनी माँ से सारी वाकया बताई। इसके बाद छात्रा के अभिवावक मसूरी थाना में आरोपी प्रिंसिपल शहादत के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के अनुसार FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है लेकिन वो प्राचार्य फरार हो गया है।

यह पूरा मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है। जहाँ प्राइवेट स्कूल के कक्षा-छह में एक 13 वर्षीय लड़की पढ़ती है। शुक्रवार के दिन जब वह लड़की स्कूल के बाद घर पहुंची तो माँ को बताया कि स्कूल का प्रिंसिपल शहादत उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करता है। बच्ची ने बताया कि छुट्टी के बाद सारे बच्चे स्कूल से चले जाते हैं। प्रिंसिपल शहादत उसको कोई न कोई बहाना बनाकर रोक लेता है। जब वो नहीं रुकने को तैयार होती है, तो शहादत कई तरह की धमकियां देता है। इससे वह बुरी तरह सहम जाती है। फिर अपने कमरे के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता है।

जब माँ को पूरा घटनाक्रम का पता चला तो वो बेटी को लेकर शुक्रवार को थाना मसूरी पर पहुंची और प्रिंसिपल शहादत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई।

गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा का कहना है, प्रिंसिपल शहादत के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विशाखापत्तनम: मोदी की यात्रा के विरोध का आह्वान, हिरासत में कई नेता

Protesters against VSP privatisation held during PM’s visit to Vizag
Protesters against VSP privatisation held during PM’s visit to Vizag

You May Like

error: Content is protected !!