उप्र: प्रधान के बेटे की हैवानियत, टॉफी दिलाने के बहाने 6 साल की बच्ची का किया बलात्कार

MediaIndiaLive

UP: Rape of a 6-year-old girl on the pretext of getting toffee, humiliation by Pradhan’s son

A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

इटावा के बसरेहर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला सोमवार की रात 8 बजे संज्ञान में आया था. इसके बाद आरोपित व्यक्ति के घर दो बार दबिश भी दी गई लेकिन वह फरार हो चुका था.

UP: Rape of a 6-year-old girl on the pretext of getting toffee, humiliation by Pradhan’s son

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बसरेहर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां की प्राइमरी पाठशाला की कक्षा दो की छात्रा के साथ गांव के ही वर्तमान प्रधान के 18 वर्षीय बेटे ने डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची सोमवार की रात करीब 7 बजे दर्द से चिल्लाने लगी और अपनी मां को अपने गुप्तांग में दर्द होने की बात बताई. मां के पूछने पर जब मासूम बच्ची ने पूरी घटना बताई तो परिवार सन्न रह गया.

इसके बाद पीड़ित बच्ची को लेकर परिवारीजन थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लगातार 3 घंटे तक मामले की जांच पड़ताल की और रात करीब 12 बजे प्रधान के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. हालांकि आरोपी अभी फरार है, पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

टॉफी खिलाने के बहाने दुष्कर्म

दरअसल छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही प्राथमिक पाठशाला में कक्षा दो में पढ़ती. सोमवार को 11 बजे दिन में वह इंटरवल में खाना खाने के लिए घर आई थी. जब वह वापस स्कूल जा रही थी, तभी उसे गांव के प्रधान की लड़के ने पकड़ लिया. उसने पहले बच्ची को टॉफी खिला कर कपड़े उतारे और गलत हरकत करने लगा.

दर्द होने पर खुला मामला

पीड़िता की मां ने बताया कि इस पर बेटी ने चिल्लाया तो लड़के ने उसका गला दबाकर जमीन पर पटक दिया, जिस कारण उसके सिर और गले में काफी चोटें आई हैं. इसके बाद प्रधान के बेटे ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया. पीड़िता की मां के मुताबिक मेरी बेटी ने बताया कि उसे पेशाब होने में दर्द हो रहा है. जब मैंने पूरी तरीके से पूछताछ की तो उसने बताया कि किस तरीके से उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया है.

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

वहीं घटना की जानकारी देते हुए बसरेहर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला सोमवार की रात 8 बजे संज्ञान में आया था. इसके बाद आरोपित व्यक्ति के घर दो बार दबिश भी दी गई लेकिन वह फरार हो चुका था. मामले की पूरे गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. फिलहाल आरोपित व्यक्ति 18 वर्षीय सनी पुत्र महावीर सिंह यादव के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में देर रात करीबन 12 बजे मामले को दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मंगलवार की सुबह मासूम बच्ची को जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार और मेडिकल के लिए भेजा गया है.

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पत्तापुरा का मामला संज्ञान में आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 6 वर्षीय छात्र के साथ दुष्कर्म किया गया है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही बच्ची का मेडिकल कराया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंकिता हत्याकांड: उलझी गुत्थी, तो क्या रिजॉर्ट पर सबूत मिटाने के लिए चलाया गया बुलडोजर? अफसर बदल रहे बयान

Ankita Bhandari Murder Case Mystery: Were Crucial Evidence Demolished In Bulldozer Action On Resort?
Ankita Bhandari Case: Accused of Ankita murder case shifted to Tehri Jail

You May Like

error: Content is protected !!