उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन स्टेशन पर खड़े रेलवे कोच में एक स्कूली छात्रा के साथ रेलवे सफाईकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. दुष्कर्म की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि जब राजकीय रेलवे पुलिस की स्टेशन पर मुस्तैदी थी तो फिर दुष्कर्म की यह सनसनीखेज वारदात कैसे घटित हो गई?
UP | Rape in standing train with a minor student who ran of the house due to angry on her parents
उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन स्टेशन पर खड़े रेलवे कोच में एक स्कूली छात्रा के साथ रेलवे सफाईकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. दुष्कर्म की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि जब राजकीय रेलवे पुलिस की स्टेशन पर मुस्तैदी थी तो फिर दुष्कर्म की यह सनसनीखेज वारदात कैसे घटित हो गई?
कहा जा रहा है कि 15 जनवरी की रात पढ़ाई को लेकर मां के डांट लगाने से क्षुब्ध होकर 14 वर्षीय किशोरी घर से निकली थी. उसके बाद किशोरी झांसी-इटावा इंटरसिटी एक्सप्रेस से इटावा आयी और प्लेटफार्म नम्बर पांच पर खड़ी रही. किशोरी के परिजन उसे ढूंढ़ते हुए 16 जनवरी की सुबह पहुंचे और उसे वापस झांसी ले गए. घर पर किशोरी ने खुद के साथ रेप की बात बताई. इसके बाद परिजन मंगलवार दोपहर जीआरपी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इस पर जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.
आगरा जीआरपी एसएसपी मो़ मुस्ताक ने स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर झांसी की रहने वाली एक महिला ने राजकीय रेलवे पुलिस थाना इटावा आकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के अंदर रेलवे सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई. जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना राजकीय रेलवे पुलिस इटावा में संसुगत धाराओं में मामला दर्ज कराया गया. मामला संवेदनशील होने पर सर्विलांस सहित पांच टीम बनाई गई, जिनके द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर ताबड़तोड़ दबिश डालकर शाम चार बजे माल गोदाम के पास से आरोपित राजकपूर यादव पुत्र स्व़ गुलफान यादव निवासी समसपुर थाना जलेसर जनपद एटा को दबोच लिया.
घटना 15 जनवरी रात की है
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सीएनडब्ल्यू विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है. पूछताछ में उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात कबूल की है. जिसके बाद उसके विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया. एसएसपी मो़ मुस्ताक ने बताया कि दुष्कर्म की वारदात 15 एवं 16 जनवरी की देर रात व भोर के बीच घटित हुई थी, लेकिन पीड़ित किशोरी अपने परिजन को यह बात इटावा से वापस झांसी ले जाने के बाद बताई गई. जिसके बाद परिजनों के द्वारा मंगलवार दोपहर इटावाा आकर रिपाेर्ट दर्ज कराई गई थी.
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 15 जनवरी को उसकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर शाम चार बजे से रात 12 बजे तक थी. देर रात साढ़े दस बजे जब इटावा इंटरसिटी एक्सप्रेस झांसी से पहुंची. प्लेटफार्म नम्बर पांच पर खड़ी होने के बाद वह ट्रेन के पहले कोच की सफाई कर दूसरे कोच में जब पहुंचा तो एक लड़की मुंह पर कपड़ा ढके बैठी हुई थी. उसने मदद मांगी तो उसकी मां से बात कराई. मां ने बताया कि वह घर से नाराज होकर चली आई है. हम इसे लेने आ रहे हैं, लेकिन लड़की को अकेला देखकर नीयत खराब हो गई तो मैं उसको भरोसे में लेकर आराम कराने के बाहने खड़ी कोच में ले गया और इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में पकड़े जाने के डर से मोबाइल स्विच ऑप कर भाग गया था. आज ड्यूटी पर वापस आने के दौरान उसे जीआरपी ने दबोच लिया.
https://whyride.info/ – whyride
whyride
Wonderful article! This is the kind of info! That are supposed to be shared around the web. Disgrace on the search engines for not positioning this publish higher! Come on over and seek advice from my website. Thank you =)
redz-gaming.com