उप्र: मेरठ में ‘अंधा कानून’, बिस्तर से उठने में असमर्थ बुजुर्ग महिला पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

MediaIndiaLive 2

Amazing story of strange UP police! Gangster Act was imposed on the elderly woman who could not even get up from the bed without support

Amazing story of strange UP police! Gangster Act imposed on the elderly woman who could not even get up from the bed without support
UP police! Gangster Act was imposed on the elderly woman who could not even get up from the bed

जिस महिला के खिलाफ मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है वह खुद से बिस्तर से उठ भी नहीं पाती है। महिला अलीसा ने बताया की उनको कई तरह की बीमारी है।

Amazing story of strange UP police! Gangster Act imposed on the elderly woman who could not even get up from the bed without support

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस अक्सर अपने अजब-गजब कारनामों के लिए सुर्खियों में रहती है। अब यूपी पुलिस ने नया कारनामा किया है। यह मामला मेरठ का है। मेरठ के दिल्ली गेट थान पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। हकीकत यह है कि यह बुजुर्ग महिला अलीसा बिना किसी के सहारे से ठीक से चल भी नहीं पाती है। मेरठ पुलिस ने सिर्फ महिला अलीसा के खिलाफ ही नहीं, बल्कि महिला के बेटों के खिलाफ भी गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला?

बुजुर्ग महिला का कहना है कि राजस्थान के एक व्यक्ति ने उनके परिवार के सदस्यों पर 3 करोड़ रुपए के लेने देने को लेकर आरोप लगाया था। जिस पर पहले मुकदमा दर्ज हो चुका था, लेकिन उस मुकदमे के आधार पर उस व्यक्ति के कहने पर बुजुर्ग महिला और उसके बच्चे, भाई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

जिस महिला पर लगा गैंगस्टर एक्ट, वह बिस्तर से उठ नहीं पाती

जिस महिला के खिलाफ मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है वह खुद से बिस्तर से उठ भी नहीं पाती है। महिला अलीसा ने बताया की उनको कई तरह की बीमारी है। वह कई सालों से बीमार हैं। पुलिस ने उन पर गैंगस्टर लगा दी है। गैंगस्टर लगाने के बाद महिला का परिवार फरार है।

महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद वह एसपी दफ्तर पहुंची थीं, जहां उनके साथ वहां तैनात गार्ड ने दुर्व्यवहार किया। महिला ने कहा कि अगर गैंगस्टर एक्ट नहीं हटा तो वह अपने परिवार के साथ एसपी दफ्तर में धरना देंगी। वहीं, महिल के वकील ने कहा कि महिला के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं, जिसके बिना पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। वकील ने कहा कि अगर कोई पुख्ता सबूत है तो पुलिस बताती क्यों नहीं। अभी तक महिला की गिरफ्तारी भी नहीं किया गया है।

2 thoughts on “उप्र: मेरठ में ‘अंधा कानून’, बिस्तर से उठने में असमर्थ बुजुर्ग महिला पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तमिलनाडु: तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों को रौंदा, 3 की मौत

Three school children killed after being hit by a speeding car in Tamil Nadu, Chennai
Three school children killed after being hit by a speeding car in Tamil Nadu, Chennai

You May Like

error: Content is protected !!