उप्र पुलिस का दारोगा में बिना टिकट वंदे भारत एक्सप्रेस में हुआ सवार TTE ने लगाई फटकार, वीडियो हो रहा वायरल

admin

UP Police Cop Caught Travelling in Vande Bharat Train Without Ticket, Reprimanded by TTE; Video Goes Viral

UP Police Cop Caught Travelling in Vande Bharat Train Without Ticket, Reprimanded by TTE; Video Goes Viral
UP Police Cop Caught Travelling in Vande Bharat Train Without Ticket, Reprimanded by TTE; Video Goes Viral

उप्र पुलिस का दारोगा में बिना टिकट वंदे भारत एक्सप्रेस में हुआ सवार TTE ने लगाई फटकार, वीडियो हो रहा वायरल

UP Police Cop Caught Travelling in Vande Bharat Train Without Ticket, Reprimanded by TTE; Video Goes Viral

उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है. खासकर उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. लेकिन इस बार वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस का है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ट्रेन यात्रा हर भारतीय के दिल में एक खास जगह रखती है और अपने पीछे दिलचस्प यादों का खजाना छोड़ जाती है. इनमें से कुछ यादें अविश्वसनीय रूप से सुंदर हैं, जैसे लुभावने प्राकृतिक दृश्य या साथी यात्रियों के साथ आकर्षक बातचीत. दूसरी ओर, कुछ यादें ज्यादा ही खराब होती हैं जिसें हम भूल जाना पसंद करते हैं. ताजा घटना में यूपी पुलिस के दरोगा के साथ हुआ है, जिसे वह जिंदगी में भूलना ही पसंद करेंगे.

वायरल वीडियो के अनुसार दरअसल एक दरोगा बिना टिकट लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गए. इसके बाद दरोगा और TTE के बीच मौखिक टकराव हो गया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो को यात्री ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में TTE को यह सुझाव देते हुए भी सुना जा सकता है कि ‘यदि आपके पास टिकट नहीं है, तो आपको बस से जाना चाहिए.’

यह घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट की जांच कर रहे TTE को यूपी पुलिस के दारोगा ट्रेन की सीट पर बैठे नजर आए. जब TTE ने उनसे टिकट दिखाने को कहा तो पहले उन्होंने वर्दी का धौंस जमाते हुए टाल-मटोल करने लगे. लेकिन जब TTE ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना गैरकानूनी है तो दरोगा ने इंटरसिटी एक्सप्रेस छूटने की बात कही.

वीडियो में TTE ने दरोगा को दूसरी ट्रेनों और बस का ऑप्शन बताते हुए दरोगा को जमकर फटकार लगाई और अगले स्टेशन पर उतरने की हिदायत दी. इसके बाद TTE का सख्त रुख देखकर दरोगा अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए. वीडियो को X पर घर के कलेश नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया ‘बिना टिकट यात्रा करने के कारण TTE और पुलिस अधिकारी के बीच मौखिक कलेश हो गया.’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल: हावड़ा के सांकराइल औद्योगिक पार्क के पास गोदाम में लगी भीषण आग

Fire breaks out at a warehouse in West Bengal's Howrah. Fire tenders at the spot
#WATCH_VIDEO | Fire breaks out at a warehouse in West Bengal's Howrah. Fire tenders at the spot
error: Content is protected !!