हैवानियत। उप्र पुलिस की क्रूरता, रेलवे ट्रैक पर फेंका सब्जीवाले का तराजू, उठाने गया तो कट गए उसके दोनों पैर

MediaIndiaLive

UP | Kanpur Police threw vegetable seller’s goods on the railway track, when he tried to pick it up, both his legs were chopped off.

UP | Kanpur Police threw vegetable seller's goods on the railway track, when he tried to pick it up, both his legs were chopped off.
UP | Kanpur Police threw vegetable seller’s goods on the railway track, when he tried to pick it up, both his legs were chopped off.

#हैवानियत। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। भारी भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ सब्जीवाले को लोगों ने उठाया और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

UP | Kanpur Police threw vegetable seller’s goods on the railway track, when he tried to pick it up, both his legs were chopped off.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना इलाके में पुलिस की बेरहमी ने एक सब्जीवाले दुनिया उजाड़ कर रख दी है। सब्जीवाले के दोनों पैर कट गए हैं। बताया जा रहा है क थाने के सामने रोड के किनारे यह सब्जीवाला टमाटर बेच रहा था। आरोप है कि दीवान राकेश और कल्याणपुर थाने के दरोगा शादाब मौके पर पहुंचे और लड्डू सब्जिवाले को हड़काने लगे। इसके बाद दीवान उसकी तराजू को उठाने लगा। इस दौरान सब्जीवाले ने पुलिस दीवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना की और कहा कि तराजू मत पर फेंकिए, मैं दुकान हटा रहा हूं। लेकिन दीवान ने एक न सुनी। दीवान ने तराजू समेत कुछ समान उठाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सब्जीवाला लड्डू दीवार फांद कर जल्दी से अपना तराजू रेलवे ट्रैक पर उटाने के लिए गया। इसी दौरान सामने से ट्रेन आ गई और उसके दोनों पैर कट गए।

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। भारी भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ सब्जीवाले को लोगों ने उठाया और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कल्याणपुर थाने के सामने रोड के किनारे सब्जीवालों की दुकानें लगती हैं। यहां दुकानें लगाना नियम के खिलाफ है। लेकिन कुछ गरीब परिवार दशकों से यहा दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमाते रहे हैं। इन सब्जीवालों में लड्डू भी एक, जो टमाटर की दुकान यहां लगाता था।

हादसे के बाद से पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उधर पुलिस विभाग डैमेड कंट्रोल में जुट गआ है। विभाग आरोपी दीवान को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस विभाक की ओर से कहा गया है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंदौर: लॉ कॉलेज में विवादित किताब मामले में प्राचार्य सहित चार पर FIR

Indore: FIR on four including principal in controversial book case in law college
Indore: FIR on four including principal in controversial book case in law college

You May Like

error: Content is protected !!