उप्र के सहारनपुर में एरोसोल दवाई फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोग झुलसे

admin

UP | Explosion in aerosol medicine factory, Saharanpur,; 5 injured

UP | Explosion in aerosol medicine factory, Saharanpur; 5 injured
UP | Explosion in aerosol medicine factory, Saharanpur; 5 injured

पुलिस के मुताबिक, एरोसोल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दवाई फैक्ट्री में शाम को विस्फोट होने की खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वहां पशुओं के शरीर पर होने वाले घाव के लिए एक स्प्रे बनाने का काम चल रहा था।

UP | Explosion in aerosol medicine factory, Saharanpur; 5 injured

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारहेड़ा में देहरादून रोड पर स्थित एक दवाई फैक्ट्री में शुक्रवार शाम विस्फोट होने से काम कर रहे चार महिला समेत पांच मजदूर झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, एरोसोल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दवाई फैक्ट्री में शाम को विस्फोट होने की खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वहां पशुओं के शरीर पर होने वाले घाव के लिए एक स्प्रे बनाने का काम चल रहा था।

इस घटना में काम कर रहे चार महिला समेत पांच लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान सविता, कश्मीरी, शकुंतला देवी , राजेश कुमारी और अभिषेक पाण्डेय के रूप में की गई है।

गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग में झुलसे सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इसी दौरान दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

एसएचओ ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में गैस पाइपलाइन फटने की वजह से आग लगी थी। पीड़ितों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। आगे जांच की जा रही है।

बता दें कि यह हादसा फिल्म अभिनेत्री कायनात अरोड़ा के रिश्ते में चाचा केएल अरोड़ा की दवाई बनाने की फैक्ट्री में हुआ है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र में ठेंगे पर क़ानून, गाजियाबाद में चलती कार से बाहर लहराई पिस्टल

Norms Flouted Brazenly! Miscreant Waves Gun Openly in a Moving Car in Ghaziabad’s Vijay Nagar
Norms Flouted Brazenly! Miscreant Waves Gun Openly in a Moving Car in Ghaziabad’s Vijay Nagar

You May Like

error: Content is protected !!