उप्र: मुस्लिम छात्र को क्लास के अन्य बच्चों से थप्पड़ मरवाने के मामले में DM का बड़ा बयान

admin

UP | DM’s big disclosure in the matter of slapping a Muslim student from other children of the class

UP | DM’s big disclosure in the matter of slapping a Muslim student from other children of the class
UP | DM’s big disclosure in the matter of slapping a Muslim student from other children of the class

डीएम अरविंद मल्लप्पा के मुताबिक, शिकायत दर्ज कर ली गई है। बाल कल्याण समिति बच्चे को काउंसलिंग दे रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

UP | DM’s big disclosure in the matter of slapping a Muslim student from other children of the class

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल टीचर द्वारा एक मुस्लिम छात्र को क्लास में अन्य बच्चों से थप्पड़ मरवाने के मामले में जांच जारी है। इस संबंध में कई अहम खुलासे हुए हैं। खब्बरपुर गांव में हुई इस घटना पर मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएम ने कहा की इसकी जांच की गई। पूछताछ करने पर यह बात सामने आई है कि वीडियो छात्र के चचेरे भाई ने बनाया था।

डीएम अरविंद मल्लप्पा के मुताबिक, शिकायत दर्ज कर ली गई है। बाल कल्याण समिति बच्चे को काउंसलिंग दे रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चे के चचेरे भाई ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस और बेसिक शिक्षा प्रशासन, दोनों मामले की जांच कर रहे हैं। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वह वीडियो प्रसारित न करें, ताकि बच्चे की पहचान उजागर न हो।

पूरा मामला क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक मुस्लिम छात्र को क्लास के अन्य छात्र बारी-बारी से थप्पड़ मारते हुए नजर आ रे हैं। क्लास में बैठी टीचर मुस्लिम बच्चे को मरवाती नजर आ रही हैं। टीचर उन्हें उसे और जोर से मारने के लिए प्रोत्साहित करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के आयरल होने के बाद देशभर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच पूरे मामले की जांच जारी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाजीगर, 'मैंने प्यार किया' जैसे गानों के गीतकार देव कोहली का 80 साल की उम्र में निधन

Veteran Bollywood lyricist Dev Kohli passes away at 80
Veteran Bollywood lyricist Dev Kohli passes away at 80

You May Like

error: Content is protected !!