उप्र के CM आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जाँच शुरू

MediaIndiaLive

UP CM Adityanath received death threat

Those who organize religious events on the roads are not well in UP, orders issued regarding Eid, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti
Those who organize religious events on the roads are not well in UP, orders issued regarding Eid, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कि आरोपी बागपत का रहने वाला है।

UP CM Adityanath received death threat, stir in police department, police engaged in investigation

उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर यूपी के बागपत के रहने वाले अमन रजा नाम के एक व्यक्ति का पोस्ट सामने आया है, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कि आरोपी बागपत का रहने वाला है।

इससे पहले बीती 5 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी। नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल के सीएफओ को एक मेल आया था, जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। मेल भेजने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। मेल मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए साइबर सेल की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी थी।

नोएडा के थाना 20 सेक्टर में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने तत्काल थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करा किया और टीम का गठन किया जो जांच में जुट गई। रात करीब साढ़े 10 बजे मेल मिला था। मेल भेजने वाले शख्स का नाम कार्तिक सिंह है। उसका मेल आईडी सिंहकार्तिक78107ए@जीमेल डॉट काम है। इसी मेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजा गया था। मेल आते ही पुलिस को जानकारी दी गई थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा । हरियाणा: करनाल में 3 मंजिला राइस मिल की इमारत ढही, 4 की मौत, 20 घायल, कई केदबे होने की आशंका

4 dead, 20 injured as 3-storey rice mill collapses in Haryana's Karnal, several feared trapped
4 dead, 20 injured as 3-storey rice mill collapses in Haryana's Karnal, several feared trapped

You May Like

error: Content is protected !!