उप्र: वाराणसी में छात्रा से 7 दिन तक 23 लड़कों ने बारी-बारी किया बलात्कार

admin
UP Class 12 student alleges gangrape by 23 men over 7 days
UP Class 12 student alleges gangrape by 23 men over 7 days

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से युवती से दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। जिले की एक युवती ने एक, दो नहीं बल्कि 23 लोगों द्वारा रेप करने का आरोप

UP Class 12 student alleges gangrape by 23 men over 7 days

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से युवती से दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। जिले की एक युवती ने एक, दो नहीं बल्कि 23 लोगों द्वारा रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों ने लालपुर थाने में 11 अज्ञात और 12 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 17 आरोपियों की तलाश जारी है।

23 लड़कों ने की दरिंदगी

दरअसल, लालपुर थाने में युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी एक दोस्त के घर गई थी और उसके बाद वह घर नहीं लौटी। पीड़िता रनिंग कंपटीशन की तैयारी करती है और एक स्पा में कार्य करती है। युवती की मां ने कहा कि मेरी बेटी 4 अप्रैल को बदहास हालत घर लौटी। जिसे देखकर हमें रोना आ गया। उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया। सेहत ठीक होने के बाद उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां सुनाई।

सात दिन तक गैंगरेप

पीड़िता की मां ने बताया कि 29 मार्च राज नाम के लड़के ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। 30 मार्च को जब वह होटल से घर लौट रही थी, तो रस्ते में राज के कुछ दोस्तों ने रोकर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दिया और उसके साथ बलात्कार किया और उसका मोबाईल छीन लिया ताकि वह किसी से बात न कर सके। 30 मार्च को पूरे दिन और रात उन्होंने बेटी को कमरे में बंधक बनाकर बलात्कार किया। वही 31 मार्च को जब वह दोबारा घर लौटने लगी तब आरोपियों ने अपने और दोस्तों को बुला दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक के बाद एक कुल 20 से 22 युवकों ने सात दिन तक उसका रेप किया।

इस मामले को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि युवती के मां के शिकायत के आधार पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा था है। वही अन्य की गिरफ्तार के लिए टीम गठित कर दबिश दिया जा था है। 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच युवती कहां कहां गई और किनसे मिले यह सभी डीटेल सीसीटीवी कैमरे और मोबाईल से सर्विलांस टीम इकट्ठा कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिर लगेंगी लंबी कतारें, बदले जाएंगे सभी पुराने सिम कार्ड

यह NCSC और गृह मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठीं। अब सरकार इस मुद्दे पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर रही है और पुराने सिम कार्ड्स को बदलने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। There will be long queues […]
There will be long queues again, all old SIM cards will be replaced

You May Like

error: Content is protected !!