उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, प्रयागराज में प्लेटलेट्स की जगह चढ़ा दिया मौसंबी का जूस, मरीज की मौत

MediaIndiaLive

UP| A Pvt hospital in Prayagraj sealed for allegedly transfusing fruit juice instead of blood platelets to a dengue patient who later died

UP| A Pvt hospital in Prayagraj sealed for allegedly transfusing fruit juice instead of blood platelets to a dengue patient who later died
UP| A Pvt hospital in Prayagraj sealed for allegedly transfusing fruit juice instead of blood platelets to a dengue patient who later died

उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, प्रयागराज में प्लेटलेट्स की जगह चढ़ा दिया मौसंबी का जूस, मरीज की मौत

UP| A Pvt hospital in Prayagraj sealed for allegedly transfusing fruit juice instead of blood platelets to a dengue patient who later died

CMO ordered a probe after the patient died. In probe some irregularities found. It has been sealed till probe is completed:Add’l CMO

प्रयागराज: बमरौली एयरपोर्ट के समीप पीपल गांव के ग्‍लोबल हास्पिटल पर एक मरीज को प्‍लेटलेट की जगह मौसमी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप लगा है। परिजनों की इस गंभीर शिकायत पर प्रयागराज के मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी (CMO) ने गुरुवार को अस्‍पताल को सील कर दिया। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय कमेटी गठित की गई है।

14 अक्तूबर को भर्ती किया, 25 हजार में पांच बैग प्लेटलेट्स

बाकराबाद के रहने वाले प्रदीप पांडेय को डेंगू पीडि़त होने पर 14 अक्‍टूबर को ग्‍लोबल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रदीप के साले सौरभ ने बताया कि उनके बहनोई को अस्‍पताल में कुल सात यूनिट प्‍लेटलेट चढ़ाया गया था। अस्‍पताल की तरफ से 25 हजार रुपये लेकर पांच बैग प्‍लेटलेट दिए गए थे।

इसमें से चार बैग का प्‍लेटलेट चढ़ने के बाद प्रदीप की तबीयत और खराब होने लगी और उन्‍हें 16 तारीख को लाउदर रोड के दूसरे निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इस अस्‍पताल के चिकित्‍सकों ने बचे हुए एक बैग के प्‍लेटलेट को लेकर आशंका जताई। परिजनों का आरोप है कि उक्‍त बैग में प्‍लेटलेट की जगह मौसमी का जूस भरा है। बैग पर स्‍वरूपरानी नेहरू चिकित्‍सालय के ब्‍लड बैंक का स्‍टीकर लगा था।

ब्लड बैंक से खुली अस्पताल के झूठ की पोल

ब्‍लड बैंक जाकर पूछा तो वहां बताया गया कि यह उनके यहां का बैग नहीं है। 17 अक्‍टूबर को प्रदीप की मौत हो गई। प्‍लेटलेट की जगह मौसमी चढ़ाए जाने की तहरीर लेकर परिजन जार्ज टाउन थाने गए जहां से बिना रिपोर्ट दर्ज किए उन्‍हें लौटा दिया गया। गुरुवार को यह प्रकरण संज्ञान में आने पर शाम को ग्‍लोबल हास्पिटल को सील कर दिया गया। मौसमी की आशंका वाले बैग की जांच तक अभी तक नहीं की गई है, वह अब भी परिजनों के पास ही है। सीएमओ नानक सरन ने कहा कि परिजनों से बैग लेकर उसकी जांच कराने के बाद ही यह स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि उसमें क्‍या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणाः भाजपा नेता पहुंचने लगे बलात्कारी राम रहीम के दरबार, उपचुनाव से पहले पैरोल पर उठे सवाल

Haryana | BJP leaders started reaching Ram Rahim’s court, questions raised on parole to Baba before the by-election
Haryana | BJP leaders started reaching Ram Rahim’s court, questions raised on parole to Baba before the by-election

You May Like

error: Content is protected !!