उप्र: मथुरा के CMO कार्यालय में क्लोरीन गैस रिसाव से 10 नर्सिंग छात्राएं अस्पताल में भर्ती

admin

UP | 10 Nursing Students Fall Sick After Chlorine Gas Leak At Campus in Mathura

UP | 10 Nursing Students Fall Sick After Chlorine Gas Leak At Campus in Mathura
UP | 10 Nursing Students Fall Sick After Chlorine Gas Leak At Campus in Mathura

उप्र के मथुरा के CMO कार्यालय में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, 10 नर्सिंग छात्राएं अस्पताल में भर्ती

UP | 10 Nursing Students Fall Sick After Chlorine Gas Leak At Campus in Mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिला चिकित्साधिकारी (CMO) ऑफिस में शुक्रवार को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश हो गईं. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

छात्राओं के अलावा आंखों में जलन के साथ कर्मचारियों का दम भी घुटने लगे. कुछ छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. घटना के बाद आईओसी की टीम पहुंची साथ ही दमकल भी पहुंची है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सीएमओ ऑफिस से अजीब सी दुर्गंध आने लगी. जिसकी सूचना सीएमओ डाक्टर एके वर्मा और अन्य अधिकारियों को मिली. जिसके सीएमओ कार्यालय ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया. मौके पर पहुंची टीम ने वहां पर पानी डाला लेकिन दुर्गंध बंद नहीं हुई. सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो वह इससे प्रभावित होने लगे. बताया जा रहा है कि करीब 10 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अधिकारी ने घटना पर दिया ऐसा जवाब

इस घटना पर सीएम ऑफिस के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्लोरीन रिसाव की समस्या गुरुवार से शुरू हुई थी लेकिन तब स्थिति को काबू कर लिया गया था. उसे समय रिसाव रोकने के लिए कोई स्थाई उपाय नहीं किए गए थे और आज फिर से गैस का रिसाव हो गया. ऐसे में ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वहां काम नहीं कर पा रहे थे.

सीएमओ दी ऐसी जानकारी

कई छात्रों के बेहोश होने पर मथुरा के सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हमें एक दुर्गंध महसूस हुई. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. टीम ने कार्यालय की जांच की ओर स्थिति को काबू में किया. सुबह फिर से दुर्गंध आने लगी तो हमने दोबारा फायर ब्रिगेड टीम को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों की तबीयत खराब हुई है और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: छपरा में गायत्री यज्ञ स्थल पर भगदड़, दो महिलाओं की मौत, कई घायल

Two women killed several injured in stampede during ‘yagya’ in Bihar’s Chhapra
Two women killed several injured in stampede during ‘yagya’ in Bihar’s Chhapra

You May Like

error: Content is protected !!