उप्र: सांसद सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, पत्थरबाज़ी और टायर फेंके

admin
Tyres Thrown, stone pelting SP MP Ramjilal Suman's Convoy Attacked By Karni Sena In Aligarh
Tyres Thrown, stone pelting SP MP Ramjilal Suman’s Convoy Attacked By Karni Sena In Aligarh

सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे, जहां दलितों के खिलाफ उत्पीड़न की खबरें सामने आई थीं।

Tyres Thrown, stone pelting SP MP Ramjilal Suman’s Convoy Attacked By Karni Sena In Aligarh

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। आरोप है कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर पत्थर और टायर फेंके गए, जिसकी वजह से किफिले के गाड़ियों में अफरा-तफरी मच गई और काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं। राहत की बात यह है कि सांसद रामजीलाल सुमन समेत किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं आई है। गांड़ियों के टकराने की तस्वीरें सामने आई हैं।

बुलंदशहर जा रहे थे रामजीलाल सुमन

सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे, जहां दलितों के खिलाफ उत्पीड़न की खबरें सामने आई थीं। पीड़ित दलितों से सांसद मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनके काफिले हमला हुआ।

करणी सेना ने दी थी धमकी

रामजीलाल सुमन के पिछले बयानों से करणी सेना नाराज है, उनका विरोध कर रही है। करणी सेना ने उन्हें आगरा से बुलंदशहर जाने से रोकने की धमकी भी दी थी। उन्हें मडराक टोल, आगरा हाईवे ब्रिज और गभाना टोल पर रोकने की तैयारी थी। यह चेतावनी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने दी थी।

सिटी एसपी ने हमले पर क्या कहा?

सिटी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना गभाना में मामला दर्ज किया जा रहा है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि घटना के बाद सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ से आगे पास दिया गया। उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है।

रामजीलाल सुमन ने क्या कहा?

बुलंदशहर पहुंचकर कहा, “समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, “यह टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई हैं। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी (दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”

घटना पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवनादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सांसद माननीय रामजीलाल सुमन जी के काफिले पर टायर और पत्थर फेंके गए, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस हादसे का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। यह एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साजिश का सबूत खुद है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह एक बार फिर इंटेलिजेंस की चूक है या फिर जानबूझकर की गई अनदेखी है। उन्होंने कहा कि अगर शासन-प्रशासन यह सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो यह जान लें कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। उन्होंने कहा कि देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली की NCERT किताब से मुगल और दिल्ली सल्तनत का चैप्टर हटाया गया, महाकुंभ को दी गई जगह

दिल्ली की NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं। इन बदलावों के तहत नए अध्यायों में भारतीय राजवंश, ‘पवित्र भूगोल’, महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है। No Mughal Dynasty in NCERT textbook, fresh chapters […]
No Mughal Dynasty in NCERT textbook, fresh chapters on Indian rulers introduced

You May Like

error: Content is protected !!