बिहार: नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते पाकिस्तानी महिला और बच्चा पकड़े गए, पूछताछ जारी

admin

Two Pakistani nationals detained by SSB on India-Nepal border, probe underway

Two Pakistani nationals detained by SSB on India-Nepal border, probe underway
Two Pakistani nationals detained by SSB on India-Nepal border, probe underway

बुधवार देर शाम दोनों किशनगंज की बॉर्डर से संदिग्ध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Two Pakistani nationals detained by SSB on India-Nepal border, probe underway

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं बटालियन ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रही एक महिला और एक बच्चे को पकड़ा है। दोनों मां और बेटे बताए जा रहे हैं।

बुधवार देर शाम दोनों किशनगंज की बॉर्डर से संदिग्ध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

दोनों पाकिस्तानी नागरिकों में महिला ने अपनी पहचान शाइस्ता हनीफ (62) पति-मोहम्मद हनीफ और बच्चे की पहचान आर्यन (11) पिता- मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है। दोनों गहनमार स्ट्रीट, सराफा बाजार, करांची, पाकिस्तान के रहने वाले बता रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि गलगलिया थाना क्षेत्र से सटे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने पानी टंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते दोनों को पकड़ा है।

दोनों ने अब तक भारत आने का कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। एसएसबी अब आगे की कारवाई में जुटी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: गोड्डा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायल

Jharkhand | Two groups clashed during the immersion of the idol in Goda
Jharkhand | Two groups clashed during the immersion of the idol in Goda

You May Like

error: Content is protected !!