हरियाणा: भिवानी में दो लोगों को कार समेत जिंदा जलाया, हड़कंप, गो-रक्षकों के खिलाफ अपहरण-हत्या का मामला दर्ज

MediaIndiaLive

Two men burned to death in Haryana’s Bhiwani; families accuse Bajrang Dal members

Two men burned to death in Haryana’s Bhiwani; families accuse Bajrang Dal members
Two men burned to death in Haryana’s Bhiwani; families accuse Bajrang Dal members

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को भरतपुर से अपहरण कर भिवानी लाया गया था। इसके बाद बारवास की ढाणी में कार समेत इन्हें जिंदा जला दिया गया। मामले में राजस्थान पुलिस ने गो-रक्षकों के खिलाफ अपहरण के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।

Two men burned to death in Haryana’s Bhiwani; families accuse Bajrang Dal members

Haryana | Two skeletons were found in a charred bolero in Loharu, Bhiwani district, today at 8am. FSL & other teams reached the spot. There are chances that both victims died either due to a fire that broke out in the vehicle or were burnt to death. Probe underway: DSP Loharu

हरियाणा के भिवानी के बरवास गांव क पास जली हुई बोलेरो कार से दो नर कंकाल मिले हैं। नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जले हुए शवों को कार से बाहर निकाला। जली हुई बोलेरो कार का रजिस्ट्रेशन राजस्थान के भरतपुर का है।

पुलिस मृतकों का शिनाख्त कर लिया है। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। एक की पहचान नासिर और दसरे की पहचान जुनैद रूप में हुई है। एफआईआर दर्ज भिवानी और भरतपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोप है कि गुरुग्राम के बजरंग दल के दो सदस्यों ने गो-तस्करी के आरोप में इन युवकों को जिंदा जला दिया।

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को भरतपुर से अपहरण कर भिवानी लाया गया था। इसके बाद बारवास की ढाणी में कार समेत इन्हें जिंदा जला दिया गया। मामले में राजस्थान पुलिस ने गो-रक्षकों के खिलाफ अपहरण के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है।

भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी वही है और यह वही व्यक्ति हैं, जिनका अपहरण हुआ था। उन्हें जलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो संदिग्ध हैं, वह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, अनिल, श्रीकांत और बजरंग दल गुरुग्राम के जिला संयोजक मोनू मानेसर के खिलाफ धारा 365, 366, 367 और 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि भिवानी में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। आशंका यह है कि उन दोनों पीड़ित की मौत या तो गाड़ी में आग लगने के कारण हुई हो या फिर जलाकर मारा हो। मामले में जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले बजरंग दल का संयोजक मोनू मानेसर बीते 6 फरवरी की देर रात पटौदी में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में अवैध हथियार से सरेआम फायरिंग करते हुए एक वीडियो में नजर आया था। उसके द्वारा की गई फायरिंग में 12वीं कक्षा का छात्र मोइन गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस वारदात के बाद मोनू फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली: यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, गंभीर

Father-son shot over car parking in Yamuna Vihar, Delhi
Father-son shot over car parking in Yamuna Vihar, Delhi
error: Content is protected !!