उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मरुई कृष्णदासपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर हमलावरों ने दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी।
Two farmers shot dead in U.P.’s Sultanpur, probe on
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मरुई कृष्णदासपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर हमलावरों ने दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय धर्मराज मौर्य और 45 वर्षीय विजय कुमार राजभर के रूप में हुई है।
घटना सोमवार रात की है जब किसान अपनी कृषि भूमि पर काम कर रहे थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।