देशद्रोह प्रकरण में सतलोक आश्रम संचालक रामपाल के भाई समेत दो जोधपुर से गिरफ्तार, आठ साल से थे फरार

MediaIndiaLive

Two arrested including brother of Satlok Ashram director Rampal, absconding for eight years in sedition case

Two arrested including brother of Satlok Ashram director Rampal, absconding for eight years in sedition case
Two arrested including brother of Satlok Ashram director Rampal, absconding for eight years in sedition case

हिसार पुलिस ने दोनों अपराधियों को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। अगस्त 2021 में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस टीम पर हमला करने और देशद्रोह के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

Two arrested including brother of Satlok Ashram director Rampal, absconding for eight years in sedition case

हरयाणा: वाहन निरोधक पुलिस टीम ने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम प्रकरण में आठ साल से फरार चल रहे देशद्रोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आश्रम संचालक रामपाल का भाई सोनीपत के धनान गांव निवासी महेंद्र और रोहतक के सुडाना निवासी दीपक को बुधवार अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने 2021 अगस्त में इन्हें भगोड़ा घोषित किया था।

सहायक उप निरीक्षक रामजी लाल ने बताया कि आरोपी धनाना निवासी महेंद्र सिंह आश्रम संचालक रामपाल का सगा भाई है। आरोपी महेंद्र सुडाना निवासी दीपक के साथ उदयपुर, अहमदाबाद, जोधपुर और राजस्थान में किराये के मकान में छिपकर रहा। उन्होंने बताया कि नवंबर 2014 में हाईकोर्ट ने सतलोक आश्रम संचालक रामपाल को अदालत में पेश होने के आदेश जारी किए थे।

कई बार आदेश जारी करने के बाद भी रामपाल अदालत में पेश नहीं हुए। नवंबर 2014 में संचालक रामपाल ने अपने अनुयायियों को आश्रम के बाहर ढाल बनाकर धरने पर बैठा दिया था। रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और अनुयायियों के बीच टकराव हुआ। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने और देशद्रोह के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | बिहार की महिला अधिकारी ने सैनिटरी पैड के सवाल पर स्कूली छात्रा को दिया विवादित जवाब, NCW ने IAS हरजोत कौर को भेजा नोटिस

#WATCH_VIDEO | Bihar Senior IAS Officer Harjot Kaur Caught In Condom And Sanitary Napkins Statement; NCW Seeks Reply
Delhi-based firm to supple free sanitary pads to Bihar girl for a yr

You May Like

error: Content is protected !!