मप्र: भिंड में चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े तिहरा हत्याकांड, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

MediaIndiaLive 1

3 people killed in election rivalry in Madhya Pradesh’s Bhind, tension spread in the area, heavy police force deployed

Triple murder in Madhya Pradesh’s Bhind
Triple murder in Madhya Pradesh’s Bhind

जिले के पचोर गांव में पूर्व सरपंच पूनम के पति निशांत त्यागी और हाकिम सिंह त्यागी के बीच सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इस बीच रविवार को निशांत और उसके समर्थकों ने खेत पर जाकर हाकिम सिंह त्यागी, गुल्लू त्यागी और पिंकू त्यागी को गोलियों से भून दिया।

3 people killed in election rivalry in Madhya Pradesh’s Bhind, tension spread in the area, heavy police force deployed

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को चुनावी रंजिश खूनी खेल में बदल गई। सरपंच चुनाव की दुश्मनी को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक गुट ने दूसरे गुट के तीन लोगों को गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में भारी तनाव है। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

यह मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचोर गांव का है, यहां पर पूर्व सरपंच पूनम के पति निशांत त्यागी और हाकिम सिंह त्यागी के बीच सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव था। इस बीच रविवार को निशांत और उसके समर्थकों ने खेत पर जाकर हाकिम सिंह त्यागी, गुल्लू त्यागी और पिंकू त्यागी को गोलियों से भून दिया।

भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि चुनाव को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से विवाद था, जिके चलते यह गोलीबारी हुई है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कहा जा रहा है दोनों गुटों में चुनाव के बाद से तनातनी चल रही थी और पहले भी उनके बीच आपस में विवाद हो चुका था, मगर रविवार को यह खूनी खेल में बदल गया। इस गोलीबारी में कुल तीन लोग मारे गए। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

One thought on “मप्र: भिंड में चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े तिहरा हत्याकांड, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिका में फिर फायरिंग की घटना, महिला सहित 6 की मौत, 6 महीने के बच्चे को भी नहीं बख्शा

America | Six dead in California home shooting, including 6-month-old baby and her mother
America | Six dead in California home shooting, including 6-month-old baby and her mother

You May Like

error: Content is protected !!