#हादसा | मैजिक पर सवार कुछ लोग चोटीला माता के दर्शन करके वापस आ रहे थे। इस बीच हाईवे किनारे खड़ी मिनी ट्रक में मैजिक घुस गई। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो गया।
Tragic accident in Ahmedabad, tempo rammed into a parked truck, 10 people died, several injured
गुजरात के अहमदाबाद- बगोदरा हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक मैजिक और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ आसपास के इलाके के लोग भी हाईवे पर पहुंच गए। पुलिस ने एक्सीडेंट में घायल हुए अन्य लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैजिक पर सवार कुछ लोग चोटीला माता के दर्शन करके वापस आ रहे थे। इस बीच हाईवे किनारे खड़ी मिनी ट्रक में मैजिक घुस गई। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 महिलाओं, तीन बच्चे और दो पुरुष की मौत हो गई है। शुरुआती जांच के अनुसार पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह हादसा हाईवे पर ट्रक खड़े होने की वजह से हुआ है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर के साथ दो लोग आगे बैठे हुए थे, बाकी लोग पीछे बैठे हुए थे। हाईवे पर मैजिक के पहुंचते ही एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया और तीन लोगों को पुलिस ने बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।