हादसे के बाद मौके स्थानीय लोग जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ की।
Three crushed to death by Madhepura DM’s car, one critical
बिहार के मधुबनी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। डीएम की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर हुआ। बताया जा रहा है डीएम की कार पटना से मधेपुरा जा रही थी। इसी दौरान फुलपरास थाना इलाके में यह हादसा हो गया। कार के अंदर डीएम मौजूद नहीं थे। इस बात की जानकारी डीपीआरओ ने दी है।
हादसे के बाद मौके पर चौरों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। हादसे के बाद मौके स्थानीय लोग जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ की। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह के मुताबिक, गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई थी। उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ यह जांच का विषय है। मामले की जांच जारी है।