मोदी और योगी को जान से मारने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

MediaIndiaLive

Threats to kill PM Modi and CM Yogi, news channel’s CFO received mail, created a stir

From CAA critics to journalist covering Hathras incident, UP government used sedition law ‘indiscriminately’
From CAA critics to journalist covering Hathras incident, UP government used sedition law ‘indiscriminately’

नोएडा के थाना 20 सेक्टर में शिकायत दी गई है। पुलिस ने तत्काल थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करा दिया और टीम का गठन किया जो जांच में जुटी हुई है। यह मेल नोएडा फिल्म सिटी के निजी चैनल के सीएफओ को भेजा गया था।

Threats to kill PM Modi and CM Yogi, news channel’s CFO received mail, created a stir

नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल के सीएफओ को एक मेल आया जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। मेल भेजने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है।

मेल मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए साइबर सेल की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें, नोएडा के थाना 20 सेक्टर में शिकायत दी गई है। पुलिस ने तत्काल थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करा दिया और टीम का गठन किया जो जांच में जुटी हुई है। यह मेल नोएडा फिल्म सिटी के निजी चैनल के सीएफओ को भेजा गया था।

रात करीब साढ़े 10 बजे मेल मिला। मेल भेजने वाले शख्स का नाम कार्तिक सिंह है। उसका मेल आईडी सिंहकार्तिक78107ए@जीमेल डॉट काम है। इसी मेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजा गया था। मेल आते ही पुलिस को जानकारी दी गई।

इस पूरे मामले में डीसीपी नोएडा को शिकायत की गई जिसके बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला बेहद संजीदा है। लिहाजा पुलिस साइबर टीम की मदद भी ले रही है। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले भी साल 2021 में इस तरीके के मेल भेजे गए थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: एक और जोशीमठ की आशंका के बीच टिहरी में लोगों ने रुकवाया रेल टनल का काम, मुख्य गेट पर जड़ा ताला

In Tehri, Uttarakhand, the villagers stopped the construction of the tunnel of the rail project, the main gate locked
In Tehri, Uttarakhand, the villagers stopped the construction of the tunnel of the rail project, the main gate locked

You May Like

error: Content is protected !!