दिल्ली के भोगल इलाके में गहने की दुकान से करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी

admin

Theft worth Rs 25 crore took place at a jewellery showroom in the Bhogal area of the national captial Delhi

Theft worth Rs 25 crore took place at a jewellery showroom in the Bhogal area of the national captial Delhi
Theft worth Rs 25 crore took place at a jewellery showroom, Delhi

दिल्ली के भोगल इलाके में गहने की दुकान से करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Theft worth Rs 25 crore took place at a jewellery showroom in the Bhogal area of the national captial Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई है। दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है।

ज्वेलरी के शोरुम में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। बीती रात चोर इस शोरूम में छत काटकर घुसे और सेंध लगाकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में कामयाब रहे। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने बताया है कि उन्होंने रविवार (24 सितंबर) को दुकान बंद करने के बाद आज मंगलवार 25 सितंबर को खोली तो पता चला कि चोरी हो गया है।

ये घटना सोमवार (25 सितंबर) आधी रात के बाद की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। शोरूम मालिक ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये के गहने थे, जो सब चोरी हो गए हैं। दिल्ली के जंगपुरा के इलाके में सोमवार को मार्केट बंद रहता है। इसलिए दो दिन शोरूम बंद था और मंगलवार को खुला।

मालिक ने कहा कि दुकान का पैनल टूटा हुआ देखकर उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो यह देखकर हैरान रह गए कि दुकान से सारे हीरे और सोने के आभूषण लूट लिए गए थे।

ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने कहा कि, ”हमने रविवार (24 सितंबर) को दुकान बंद की और सोमवार की छुट्टी के बाद जब मंगलवार को दुकान खोली तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था…। हमें लगता है कि चोरों ने सब कुछ लूट लिया है… लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे… वे छत से दाखिल हुए… सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है… जांच चल रही है…।”

मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और चोरी का खुलासा होने के बाद मंगलवार (26 सितंबर) सुबह निजामुद्दीन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुलगता मणिपुर: 2 छात्रों की हत्या पर बवाल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में 34 छात्र घायल, इंटरनेट फिर बैन

Uproar over murder of 2 students in Manipur, 34 students injured in police lathi charge, internet banned
Uproar over murder of 2 students in Manipur, 34 students injured in police lathi charge, internet banned

You May Like

error: Content is protected !!