युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे फेंका शव

MediaIndiaLive

देहरादून: उत्तराखंड में रुड़की के पथरी गांव निवासी एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

सूचना ,मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, युवक की बाइक घटनास्थल पर मिली है। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर निवासी इक्कड़ थाना पथरी के रूप में हुई है। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने हत्या की सूचना परिजनों को दी I 

मंगलवार की सुबह सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि सालियर से मंगलौर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।

मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया गया कि युवक पंजाब जाने के लिए निकला था। उसके साथ दो युवक और थे। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंकिता के आखिरी लफ्ज़: जैसे हम मर रहे हैं वैसे ही मरना चाहिए शाहरुख

देहरादून: दुमका की बेटी अंकिता सिंह की मौत के बाद से उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो अंकिता की मौत से पहले का है। इस विडियो में अंकिता ने अपने अपराधियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की हैं| अंकिता ने कहा था कि […]

You May Like

error: Content is protected !!