हैदराबाद की मशहूर कराची बेकरी में सिलेंडर विस्फोट, 15 कर्मचारी घायल, 6 गंभीर

admin

Telangana | Gas cylinder blast at Karachi Bakery injures 15, six critical

Telangana | Gas cylinder blast at Karachi Bakery injures 15, six critical
Telangana | Gas cylinder blast at Karachi Bakery injures 15, six critical

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कराची बेकरी में हुई दुखद घटना पर दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल मजदूरों की भी मदद का निर्देश दिया है।

Telangana | Gas cylinder blast at Karachi Bakery injures 15, six critical

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गुरुवार को मशहूर कराची बेकरी के किचन में एक गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें बेकरी के 15 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में अधिकतर मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं।

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि गैस सिलेंडर में विस्फोट शहर के बाहरी इलाके में राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत आने वाले गगन पहाड़ इलाके में कराची बेकरी की रसोई में हुआ। आठ घायलों को कंचनबाग स्थित अपोलो डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 7 अन्य घायल कर्मचारियों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कराची बेकरी में हुई दुखद घटना पर दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का तत्काल सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल मजदूरों की भी मदद का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के मजदूर हैं।

बता दें कि कराची बेकरी तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित है। मुख्य स्टोर मोअज्जम जही मार्केट पर स्थित है। इसकी स्थापना खानचंद रामनानी ने की थी। यह हैदराबाद के साथ ही देश भर में लोकप्रिय बेकरियों में से एक है। यह अपने फ्रूट बिस्कुट, कुश और बेर केक के लिए जाना जाता है। अब कराची बेकरी के आउटलेट देश के पांच शहरों हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली में है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमलावरों का पास बनवाने वाले BJP सांसद पर TMC ने महुआ जैसी कार्रवाई की मांग की

TMC seeks expulsion of BJP MP, draws parallel with Mahua’s case
TMC seeks expulsion of BJP MP, draws parallel with Mahua’s case

You May Like

error: Content is protected !!