
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने Swiggy कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया, गिरोह का भंडाफोड़
Swiggy delivery agent arrested with gang in Muzaffarnagar for supplying homemade pistols across 4 states
मुजफ्फरनगर: जिले की रामराज पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो स्विगी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने की आड़ में अवैध हथियारों की तस्करी करता था.आरोपी के कब्जे से 10 देसी तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
मुखबिर से सूचना पर धरा गया हथियार सप्लायर
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमालपुर नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियारों की डिलीवरी करने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया. एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा. पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया.
मुखबिर से सूचना पर धरा गया हथियार सप्लायर
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमालपुर नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियारों की डिलीवरी करने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया. एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा. पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया.
दिल्ली हरियाणा तक हथियारों की तस्करी
पूछताछ में युवक की पहचान सुधांशु के रूप में हुई, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले का निवासी है. वह खुद को स्विगी का डिलीवरी बॉय बताता था, लेकिन यह काम महज दिखावा था. असल में वह देशी हथियारों का बड़ा सप्लायर है, जो दिल्ली, हरियाणा, मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में इन हथियारों की तस्करी करता था.
पकड़े गए युवक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सुधांशु के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसके साथियों की संख्या तीन से चार है, जो अवैध हथियारों का निर्माण भी करते हैं. उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.