उत्तर प्रदेश के शामली में सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकराई स्विफ्ट कार, 4 युवकों की मौके पर मौत

admin

Swift car collides with a parked canter in Uttar Pradesh’s Shamli, 4 youths die on the spot.

Swift car collides with a parked canter in Uttar Pradesh's Shamli, 4 youths die on the spot.
Swift car collides with a parked canter in Uttar Pradesh’s Shamli, 4 youths die on the spot.

शामली में बुटराडा फ्लाईओवर के पास स्विफ्ट कार कैंटर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कार से शराब की बोतलें मिलीं, पुलिस जांच में जुटी है.

Swift car collides with a parked canter in Uttar Pradesh’s Shamli, 4 youths die on the spot.

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ. स्विफ्ट कार (नंबर एचआर-19के-8004) चरखीदादरी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चारों युवक कार से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे.

जैसे ही वे बुटराडा फ्लाईओवर के पास पहुंचे, कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कैंटर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े.

कार को काटकर निकाले गए शव

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चारों युवक कार के अंदर ही फंस गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस कटर की मदद से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मौके पर पहुंचे एएसपी और थाना पुलिस

सूचना मिलते ही एएसपी संतोष कुमार सिंह और बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कैंटर चालक फरार बताया जा रहा है. एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार चरखी दादरी की है और उसमें सवार चारों युवक मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे.

कार से शराब की बोतलें मिलीं

मौके पर जांच के दौरान कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय कार सवार युवक नशे की हालत में थे. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है. शवों की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है.

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. सुबह तक पुलिस ने रेस्क्यू करके सड़क को खाली कराया और ट्रैफिक बहाल किया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर के पास आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन सड़क पर सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं.

लापरवाही की जांच होगी- पुलिस

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग करने के कारण हादसा हुआ. कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. चारों मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं, परिजनों को सूचना दी जा रही है.” फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए, जहां पर माहौल गमगीन हो गया.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रुक रहे रेल हादसे अब पश्चिमी मिदनापुर में देबरा के बालीचक रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी से उतरी

West Midnapore | A freight train derailed at Balichak railway station in Debra
West Midnapore | A freight train derailed at Balichak railway station in Debra

You May Like

error: Content is protected !!