स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी के बाद घर हमला, कारों में तोड़फोड़, DCW अध्यक्ष बोलीं- कुछ भी कर लो, मैं डरने वाली नहीं

MediaIndiaLive

Swati Maliwal’s house attacked, cars vandalized, DCW president said – do anything, I am not afraid
DCW chief gets rape threats after demanding removal of Sajid Khan from Bigg Boss

Swati Maliwal’s house attacked, cars vandalized, DCW president said – do anything, I am not afraid
Swati Maliwal’s house attacked, cars vandalized, DCW president said – do anything, I am not afraid

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कुछ दिन पहले रेप की धमकी भी मिल चुकी है।

Swati Maliwal’s house attacked, cars vandalized, DCW president said – do anything, I am not afraid

DCW chief gets rape threats after demanding removal of Sajid Khan from Bigg Boss

दिल्ली: रेप की धमकी मिलने के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक कारों में तोड़फोड़ की गई है। गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर के जरिए दी है। बता देंस, इस हमले में स्वाती मालीवाल और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं।

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार की सुबह बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत कर रही हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी भी मिली थी। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ संदिग्ध लोगों ने उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी गई।

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया था कि जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। मुकदमा दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें।

दरअसल इससे पहले स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में कहा था कि, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ साल बाद, साजिद खान अब लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में ‘हाउसमेट’ के रूप में भाग ले रहे हैं। जैसा कि उनके खिलाफ शिकायतों से पता चलता है, ऐसा प्रतीत होता है कि साजिद खान ने लंबे समय तक यौन अपराधी के रूप में काम किया है। स्पष्ट रूप से साजिद खान जैसे कथित यौन अपराधी के लिए प्राइमटाइम शो में शामिल होना अनुचित है जिसे वयस्कों और बच्चों द्वारा समान रूप से देखा जाता है। यह स्पष्ट रूप से उन्हें अपनी गलतियों को ‘सफाई’ करने और भारतीय दर्शकों के बीच फिर से लॉन्च करने का एक अनुचित अवसर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान, 24 घंटे के भीतर लखनऊ में 2 गैंगरेप की घटना, आश्रम में महिला से हैवानियत

UP’s law and order in question! 2 gang rape incidents in Lucknow within 24 hours, cruelty to women in the ashram
UP’s law and order in question! 2 gang rape incidents in Lucknow within 24 hours, cruelty to women in the ashram

You May Like

error: Content is protected !!