महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्रेम करने की इस कदर सजा मिली कि उसकी हत्या कर दी गई. नांदेड़ में 23 नवंबर को स्वनिल नामक हिंदू लड़को भीड़ ने लाठी-डडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Swanil had an affair with a Muslim girl, the mob beat him to death
मुंबई: महाराष्ट्र में दो अलग-अलग धर्मों के प्रेमी जोड़ों का प्रेम प्रसंग कुछ लोगों को इस कदर नागवार गुजर गया कि भीड़ ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. महाराष्ट्र के नांदेड़ में हिंदू लड़का और मुस्लिम लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे. मगर इस हिंदू-मुस्लिम लव अफेयर को ना पसंद करने वालों ने कानून को ताक पर रखकर हिंदू लड़के स्वनिल को लाठी-डंडे और रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. स्वनिल का मुस्लिम लड़की के साथ लव अफेयर था.
इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोप है कि 10 आरोपियों ने पीड़ित को सरेआम लाठी-डडों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस अब इस जांच में जुट गई है कि ये सभी आरोपी महिला के परिवार को जानते थे या नहीं. पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है. इसकी जानकारी नांदेड़ के डीएसपी चंद्रावन देशमुख ने दी.
डीएसपी देशमुख ने कहा कि 23 नवंबर को हमारे पास एक जानकारी आई कि एक स्वप्निल नाम के लड़के की हत्या हो गई है. हमने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हैं और कुछ आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. हम जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लेंगे. फिलहाल, पुलिस इस प्रेम प्रसंग का पूरी गुत्थी भी सुलझाने में जुट गई है.
इससे पहले प्रेम प्रसंग के मामले में राजस्थान में भी हैवानियत देखने को मिली थी, जहां भीलवाड़ा में एक युवक को बंधक बनाकर पहले उसे जमकर पीटा गया. उसके बाद में उसके गुप्तांग में लाल मिर्ची डालकर उसे दर्द और जलन के साथ तड़पने के लिए छोड़ दिया गया. सूचना मिलने पर युवक को उसके पिता और अन्य परिजनों ने मौके पर जाकर बचाया. पीड़ित के पिता ने इस संबंध में मांडलगढ़ पुलिस थाने में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.



whyride