18 अक्टूबर की रात हुई इस घटना में एक कोच की खिड़की टूट गयी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Stones pelted at Bandra-Jaipur superfast train in Gujarat’s Navsari, probe on
गुजरात के नवसारी जिले में बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर उपद्रवियों के पथराव के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए।
18 अक्टूबर की रात हुई इस घटना में एक कोच की खिड़की टूट गयी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के अनुरूप अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है। यह घटना मरोली रेलवे स्टेशन के पास हुई, जो नवसारी और सूरत जिलों की सीमा में स्थित है।
घटना में बी3 कोच की खिड़की का शीशा, विशेष रूप से सीटों 41 और 42 के बगल का, टूट गया, लेकिन उक्त सीटों पर बैठे यात्री सुरक्षित बच गए। मामले की अभी जांच चल रही है।




