महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं, आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे रामदेव, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

MediaIndiaLive 3

State Women Commission issues notice to Ramdev over remarks on women

State Women Commission issues notice to Ramdev over remarks on women
State Women Commission issues notice to Ramdev over remarks on women

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।

State Women Commission issues notice to Ramdev over remarks on women

आयुर्वेदिक व्यापारी रामदेव महिलाओं पर विवादित बयान देखर फंस गए हैं। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने रामदेव जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया है।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा था, “महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।” इसी विवादित बयान पर रामदेव को राज्य महिला आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि जिस कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्णी की उस कार्यक्रम में राज्य के डिप्टी देवेंद्र फडणवीस अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने भी रामदेव की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के प्रति उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। नीलम गोरे ने कहा, “योग गुरु रामदेव जहां योग के माध्यम से समाज को संयम और स्वास्थ्य की बात करते हैं, वहीं महिलाओं के प्रति उनका ऐसा दूषित रवैया है, यह बहुत गलत है। सभी पुरुष महिलाओं को इस नजर से नहीं देखते हैं।”

3 thoughts on “महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं, आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे रामदेव, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चूहे की 'हत्या' कर बुरा फंसा ये मनोज, 10 घंटे हवालात में गुज़ारने पड़े, आगे भी होगी कार्रवाई

This person was badly trapped by ‘killing’ a rat, had to spend 10 hours in lockup, the sword of action still hanging ahead
This person was badly trapped by ‘killing’ a rat, had to spend 10 hours in lockup, the sword of action still hanging ahead
error: Content is protected !!