जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला कर्मी ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार, एयरलाइन ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

admin

SpiceJet staffer slaps CISF man on camera, airline alleges ‘sexual harassment’

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला कर्मी ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार, एयरलाइन ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

SpiceJet staffer slaps CISF man on camera, airline alleges ‘sexual harassment’

“A female SpiceJet employee was asked to undergo mandatory screening at the nearby entrance for airline crew at Jaipur airport, but no female CISF personnel were available at the time.

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को स्पाइसजेट की एक महिला कर्मी और सीआईएसएफ जवान के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महिला कर्मी ने सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मारा और अपशब्द कहे। महिला कर्मी को केस दर्ज कर गिरफ्तर कर लिया गया है। वहीं स्पाइसजेट ने सीआईएसएफ कर्मी पर महिला कर्मी के साथ अभद्रता और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि आज जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक महिला सुरक्षा कर्मचारी और एक पुरुष सीआईएसएफ कर्मी के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। स्टील गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय, हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी, जिसके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक, ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा जारी एक वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था, के साथ सीआईएसएफ कर्मी द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसमें उसे ड्यूटी के बाद अपने घर आने और मिलने के लिए कहना भी शामिल था। स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है। हम अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूरा समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वहीं, सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर पास वाले एयरलाइन क्रू के प्रवेश द्वार पर स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी को अनिवार्य जांच से गुजरना पड़ा, लेकिन उस समय कोई भी महिला सीआईएसएफ कर्मी मौजूद नहीं थी। इस पर महिला कर्मचारी भड़क गई और उसने ड्यूटी पर मौजूद सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मार दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाथ में बंदूक दिखाकर, पीछे बाउंसर विवादित IAS पूजा खेडकर से भी आगे निकली उनकी मां, किसान को धमकाने का वीडियो हुआ वयराल

Controversial video emerges of IAS officer Puja Khedkar's mother threatening farmers with gun amid land dispute
Controversial video emerges of IAS officer Puja Khedkar's mother threatening farmers with gun amid land dispute

You May Like

error: Content is protected !!