पंजाबः अमृतसर में मंदिर के बाहर शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी मौके से हथियार के साथ गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in Punjab’s Amritsar

Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in Punjab's Amritsar
Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in Punjab’s Amritsar

अमृतसर में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी और कुछ नेता मूर्तियों की अपवित्रता के खिलाफ मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। सीसीटीवी में घटना के वक्त मौके पर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है।

Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in Punjab’s Amritsar

Sudhir Suri was on a sit-in protest over a dispute of Gopal Mandir management. The assailant has a garment shop there. He fired bullets from his licensed .32 bore-revolver, some of which hit Suri and he was taken to hospital immediately: Punjab DGP Gaurav Yadav

पंजाब के अमृतसर में आज एक प्रदर्शन के दौरान एक मंदिर के पास शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस ने बताया कि सुधीर सूरी को एक प्रदर्शन के दौरान गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई, जिसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है।

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक मंदिर के बाहर दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर के साथ पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। उन्हें भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने गोली मारी। वारदात गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी और कुछ नेता मूर्तियों की अपवित्रता के खिलाफ मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे।

अमृतसर पुलिस आयुक्त ने घटना को लेकर मीडिया को बताया कि सुधीर सूरी को एक आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी में घटना के वक्त मौके पर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है।

पंजाब पुलिस के अनुसार, सूरी पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वह गिर गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भीड़ ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध हमलावर की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दमघोंटू हवा के चलते दिल्ली में 8 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद

#AirPollution | All primary classes in Delhi will be closed till 08.11.2022 (Tuesday): Directorate of Education, Government of Delhi
#AirPollution | All primary classes in Delhi will be closed till 08.11.2022 (Tuesday): Directorate of Education, Government of Delhi

You May Like

error: Content is protected !!