बिहार: महावीरी जुलूस पर पथराव, दो पक्षों में झड़प, पुलिस समेत कई घायल

admin

Several injured as stones pelted at procession in Bihar town

Several injured as stones pelted at procession in Bihar town
Several injured as stones pelted at procession in Bihar town

बगहा के रतनमाला में सोमवार को महावीरी अखाड़े ने जुलूस निकाला था। इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्षों में हिंसा शुरू हो गई। कई बाइक में आग लगाए जाने की भी सूचना है।

Several injured as stones pelted at procession in Bihar town

बिहार के बगहा और पूर्वी चंपारण जिले के कुछ जगहों पर महावीरी जुलूस के दौरान दो गुटों में टकराव की सूचना है। इस दौरान महावीरी जुलूस पर पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति सामान्य है।

बताया जाता है कि मोतिहारी में तीन जगहों पर दो पक्षों में टकराव हुआ जबकि बगहा में जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्ष भिड़ गए। इसके बाद खूब तोड़फोड़ हुई।

बगहा के रतनमाला में सोमवार को महावीरी अखाड़े ने जुलूस निकाला था। इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्षों में हिंसा शुरू हो गई। कई बाइक में आग लगाए जाने की भी सूचना है।

बगहा पुलिस के मुताबिक, बगहा में महावीरी झंडा निकालने के दौरान रतनमाला मोहल्ला में दो समुदायों के बीच मामूली झड़प में करीब एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

सूचना पाकर मौके पर जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, पुलिस अधीक्षक बेतिया और पुलिस बल तैनात हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इधर, महावीरी यात्रा के दौरान मोतिहारी में भी तीन जगहों पर झड़प की सूचना है। तनाव वाले सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट में पेड़ों के कटान पर HC की धामी सरकार को चेतावनी, कहा- क्यों न हो CBI जांच

Cutting of 6,000 trees in Jim Corbett Park, Why not CBI inquiry, asks Uttarakhand High Court
Cutting of 6,000 trees in Jim Corbett Park, Why not CBI inquiry, asks Uttarakhand High Court
error: Content is protected !!