क्राइम सीन देखा और नाबालिग लड़के ने फुल साउंड में बजाया गाना, कुल्हाड़ी से मां-बहन, दादा-मौसी को मार डाला

MediaIndiaLive

Seeing the crime scene, a 17-year-old boy played the song in full sound, cut off mother-sister, grandfather-aunty with an axe

Honour killing: Brothers held for murder of sister in UP, Kushinagar
Honour killing: Brothers held for murder of sister in UP, Kushinagar

त्रिपुरा के गांव में 17 साल के लड़के ने तेज आवाज में गाना बजाया और सो रही मां-बहन, दादा और मौसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी, फिर शवों को दफना दिया.

Seeing the crime scene, a 17-year-old boy played the song in full sound, cut off mother-sister, grandfather-aunty with an axe

त्रिपुरा के धलाई जिले के एक सुदूर गांव में 17 साल के लड़के ने जघन्य घटना को अंजाम दिया है जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा. लड़के ने रात में घर में सो रहे अपने परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हत्या कर दी और सभी शव को दफना दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में रविवार को उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसने ये नहीं बताया कि किस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़का शनिवार की देर रात तक टीवी देख रहा था. फिर उसने घर में फुल साउंड में गाना बजाया. उसके बाद घर में रखी कुल्हाड़ी से सो रहे अपने दादा, मां, नाबालिग बहन और मौसी को काट डाला. फिर सभी शव को उठाकर पास के कुएं में फेंक दिया. धलाई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को रविवार सुबह पास के बाजार से गिरफ्तार किया गया.

हत्या की वारदात सुनकर पुलिस को भी हुई हैरानी

त्रिपुरा पुलिस ने एक बयान में कहा कि, “यह जघन्य घटना पता चलने के बात हैरानी हुई कि, एक नाबालिग लड़के ने अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया की घटना के कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अपराध के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.” पुलिस के मुताबिक, लड़के के पिता ने घर में खून के छींटे देखे तो पूछने पर उनसे बताया कि हत्या के बाद शवों को कुएं में फेंक दिया है.

क्राइम सीन देखने का शौकीन था लड़का, घर में की थी चोरी

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी लड़का देर रात तक टेलीविजन देखता था और खासकर क्राइम शो देखने का आदी था और उसे क्राइम सीन देखकर आनंद आता था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉक्टर यादव ने बताया कि आरोपी ने पहले अपने ही घर में चोरी भी की थी. उन्होंने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करते समय, आरोपी लड़के ने उनकी चीख को शांत करने के लिए तेज आवाज में गाना बजाया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुएं से शवों को बरामद किया गया है औ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस जघन्य हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. लड़के से पूछताछ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 61वें दिन की शुरूआत कामारेड्डी से की

#WATCH_VIDEO | Telangana: Congress MP Rahul Gandhi begins the 61st day of the party's Bharat Jodo Yatra from Kamareddy
#WATCH_VIDEO | Telangana: Congress MP Rahul Gandhi begins the 61st day of the party's Bharat Jodo Yatra from Kamareddy

You May Like

error: Content is protected !!