सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में शामिल 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई

MediaIndiaLive

Security of 12 officials of Delhi Police’s Special Cell who were involved in solving the Sidhu Moose Wala murder case increased.

Security of 12 officials of Delhi Police's Special Cell who were involved in solving the Sidhu Moose Wala murder case increased. Y category security
Security of 12 officials of Delhi Police’s Special Cell who were involved in solving the Sidhu Moose Wala murder case increased. Y category security

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में शामिल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल CP एच.एस. धालीवाल, DCP स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, DCP राजीव रंजन के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।

Security of 12 officials of Delhi Police’s Special Cell who were involved in solving the Sidhu Moose Wala murder case increased. Y category security has been approved for Special CP HGS Dhaliwal, DCP Special Cell Manishi Chandra, DCP Rajeev Ranjan: Delhi Police

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में शामिल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा और चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) को सुलझाने में शामिल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल CP एच.एस. धालीवाल, DCP स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, DCP राजीव रंजन के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 दिसंबर को सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की एनआइए रिमांड बढ़ाई गई थी। बिश्नोई को 10 दिन की रिमांड पूरी होने पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था।

सुनवाई के दौरान एनआईए ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली के पड़ोसी राज्य राजस्थान में कई ऐसी हत्याएं हो रही हैं, जिनकी सुपारी ली गई। राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या कर दी गई। इसमें भी NIA ने लारेंस बिश्नोई की भी संदिग्ध भूमिका को माना है। इसे लेकर एनआईए ने कोर्ट में उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के पास गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल: बागतुई नरसंहार के आरोपी ललन की CBI हिरासत में मौत, जांच शुरू

West Bengal | Accused in Bogtui killing case dies in CBI custody, investigation begins
West Bengal | Accused in Bogtui killing case dies in CBI custody, investigation begins

You May Like

error: Content is protected !!