शराबबंदी वाले गुजरात के बाद, शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से प्रिंसिपल समेत 3 की मौत

MediaIndiaLive

School principal among 3 dead after consuming spurious liquor in Bihar

School principal among 3 dead after consuming spurious liquor in Bihar
School principal among 3 dead after consuming spurious liquor in Bihar

बिहार के वैशाली जिले के एक स्कूल में हुई शराब पार्टी के बाद अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें एक प्रिंसिपल भी शामिल है.

School principal among 3 dead after consuming spurious liquor in Bihar

बिहार में शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. वैशाली जिले के महनार डीपीएस स्कूल में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन पहुंच गई है. तीसरी मौत 25 साल के अनिल के रूप में हुई है. अिल हिलावापुर का रहने वाला बताया जा रहा है जो मजदूरी का काम करता था. इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान और 20 साल के राहुल की भी मौत हो चुकी है. दरअसल, 30 नवंबर की रात में एक शादी की पार्टी का आयोजन स्कूल के परिसर में किया गया था. यहां खुलकर शराब पार्टी की गई थी.

इसमें स्कूल के प्रिंसिपल समेत कई लोग शामिल हुए थे. पार्टी के बाद प्रिंसिपल और राहुल नाम के शख्स की तबीयत खराब हो गई और इससे पहले कि इन्हें अस्पताल ले जाया जाता, इनकी मौत हो गई. राहुल महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर का रहने वाला था.

वहीं, अनिल महनार में मजदूरी का काम करता था. वो दोपहर 2 बजे अपने घर से निकला था और शाम करीब 7 बजे अपने घर पहुंचा तो परिवार वालों से बताया कि बहुत ज्यादा बेचैनी महसूस हो रही है. घरवालों ने जब देखा कि उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही है और वो लगातार उल्टी कर रहा है तो उसे महनार अस्पताल ले गए.

रास्ते में तोड़ दिया दम

डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसकी हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही यानी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने उसकी जांच की और बताया कि अनिल की मौत हो चुकी है.

इससे पहले शराब राहुल और स्कूल के प्रिंसिपल की हालत बिगड़ने पर उन्होंने किसी स्थानीय डॉक्टर को बुलाया और चुपके से इलाज करवा लिया. हालांकि, जब बात नहीं बनी तो देर रात दोनों को महनार के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, राहुल को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया.

स्कूल के मैनेजर ने बताया कि इलाके में आसानी से शराब मिल जाता है. इसी के सेवन के कारण प्रिंसिपल की जान गई. राहुल के घरवालों ने भी शराब से ही मौत की आशंका जताई. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के मथुरा में 14 साल की दलित नाबालिग से भाई के सामने गैंगरेप, हत्या

A 14-year-old Dalit minor gang-raped and murdered in front of her brother, dead body found in a field in Mathura, UP.
A 14-year-old Dalit minor gang-raped and murdered in front of her brother, dead body found in a field in Mathura, UP.

You May Like

error: Content is protected !!