तंत्र विद्या में महारत हासिल करने के लिए गुरु की बलि, सिर फोड़कर पिया खून, फिर प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर जिंदा जलाया
Sacrifice of guru for tantric power, first drank blood by breaking head, then burnt alive by putting stick in private part
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक ने दिव्य शक्तियों की लालच में अपने ही गुरु की बलि चढ़ा दी। आरोपी युवक ने पहले गुरू का सिर फोड़ दिया और उनका खून पीया। इसके बाद प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उनको जिंदा जला डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।
श्मशान घाट के पास मिला था शव
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पैरी सोंढुर नदी के एनीकट किनारे श्मशान घाट के पास एक फरवरी को अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव गोबरा नयापारा के सोमवारी बाजार निवासी बसंत साहू का था। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर जांच शुरू की।
चेले के साथ बाइक पर इलाज कराने की बात कहकर निकले थे
इस दौरान बसंत साहू के बेटे देवेंद्र ने बताया कि उसके पिता 31 जनवरी को किसानपारा नयापारा निवासी मान्या चावला के साथ बाइक से इलाज कराने की बात कहकर गए थे। इसके बाद नहीं लौटे। जांच में यह भी पता चला कि बसंत साहू को अंतिम बार मान्या के साथ उसकी बाइक पर लोमश ऋषि आश्रम की तरफ जाते हुए देखा गया था।
आरोपी बोला- रात को तंत्र साधना के लिए गए
शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी मान्या चावला उर्फ रौनक सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मान्या ने पुलिस को बताया कि बसंत साहू झाड़-फूंक करना जानता था। मान्या उससे तंत्र-मंत्र सीख रहा था। दोंनो 31 जनवरी को रात करीब 12 बजे श्मशान घाट पर तंत्र साधना करने गए थे।
साधु ने बताया था तांत्रिक शक्ति पाने का तरीका
आरोपी मान्या ने पुलिस को बताया कि उसे किसी साधु से पता चला था कि तंत्र साधना करते हुए किसी जीवित व्यक्ति का खून पीया जाए तो शक्तियां प्राप्त हो जाती हैं। इसी के चलते आरोपी ने तंत्र साधना कर रहे बसंत साहू के सिर पर पहले डंडे से वार किया। फिर उसके खून को काले रंग के मिट्टी के बर्तन में भरकर पीया।
वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद
इसके बाद आरोपी ने अपने गुरु बसंत साहू के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उन्हें जिंदा ही जला दिया। साक्ष्य छिपाने के लिए वारदात में प्रयुक्त सामान को छिपा दिया था। जिसे आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मान्या चावला मूल रूप से रायपुर के देवेंद्र नगर का रहने वाला है।