MP | मप्र: धार में दलित वर्ग का मंदिर में प्रवेश बंद, लगा बैनर, बवाल मचने पर पुलिस ने हटवाया

MediaIndiaLive

Ruckus in MP’s Dhar for ‘banning’ entry of Dalits into temple

Ruckus in MP's Dhar for 'banning' entry of Dalits into temple
Ruckus in MP’s Dhar for ‘banning’ entry of Dalits into temple

मामले में पुलिस ने बैनर लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। फिलहाल मौके पर शांति है, लेकिन तनाव बरकरार है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

Ruckus in MP’s Dhar for ‘banning’ entry of Dalits into temple

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक मंदिर के बाहर बैनर लगाकर दलितों के प्रवेश पर रोक लगाने के मामले ने हंगामे का रूप ले लिया। दलित समाज के हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौक पर पहुंचे और मंदिर से बैनर को हटवाया। मामले में पुलिस ने एससी-एसटी कानून के तहत केस दर्ज किया है।

यह मामला धार जिले के कुक्षी विकासखंड के लोहारी ग्राम का है। यहां श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर है, जहां बुधवार को एक बैनर लगा नजर आया, जिसमें साफ लिखा था- निवेदन है कि हरिजनों का मंदिर में आना सख्त मना है। इस बैनर की खबर फैलते ही हंगामा मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए।

मंदिर के बाहर एक समाज विशेष के प्रवेश पर रोक लगाए जाने का बैनर लगा होने की बात सामने आने पर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने मनावर-कुक्षी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इस मामले के तूल पकड़ते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बैनर हटवाया।

मामले में पुलिस ने बैनर लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। फिलहाल मौके पर शांति है, लेकिन तनाव बरकरार है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: गोरखपुर विश्वविद्यालय में ABVP का तांडव, कुलपति-प्रॉक्टर, पुलिस को भी जमकर पीटा

ABVP ruckus in Gorakhpur University, Vice Chancellor-Proctor was fiercely beaten, police were also fiercely beaten up
ABVP ruckus in Gorakhpur University, Vice Chancellor-Proctor was fiercely beaten, police were also fiercely beaten up

You May Like

error: Content is protected !!