डबल मर्डर की घटना से दहला रोहतास, पूर्व सरपंच सहित दो की पीट-पीटकर हत्या

MediaIndiaLive

Rohtas stunned by the double murder incident, killing of two including former sarpanch, lynching of former sarpanch

Rohtas stunned by the double murder incident, killing of two including former sarpanch, lynching of former sarpanch
Rohtas stunned by the double murder incident, killing of two including former sarpanch, lynching of former sarpanch

बिहार के रोहतास जिला में पूर्व सरपंच अनिल यादव और कंचनपुर के झलेरा सिंह की हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गया. दोनों मृतकों के शव को फिलहाल जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है.

Rohtas stunned by the double murder incident, killing of two including former sarpanch, lynching of former sarpanch

रोहतास: बिहार के रोहतास जिला में अपराधियों ने छठ महापर्व की शुरूआत से ठीक पहले कहर बरपाया है. मामला डेहरी के मुफस्सिल थाना के जमुहार तथा कंचनपुर के पास पुरानी रंजिश से जुड़ा है जिसमें दोहरी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में जहां कंचनपुर के रहने वाले झलेरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं पूर्व सरपंच अनिल यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मृतकों के शव को फिलहाल जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है.

खबर में ख़ास…

  • डबल मर्डर की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
  • पुलिस दोहरे हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर कैंप रही है.
  • हत्या की वजह पैसे का लेन देन बताया जा रहा है.

डिहरी तथा सासाराम इलाके की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है . परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि कहीं ना कहीं मामले में पैसे के लेनदेन कभी भी विवाद हो सकता है. जैसा की सूचना मिल रही है कि पहले धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह में झगड़ा हुआ. दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच अनिल यादव ने झलेरा सिंह को गोली मार दी. जिससे झलेरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद झलेरा सिंह के लोगों ने मारपीट कर पूर्व सरपंच अनिल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. दोनों मृतक कंचनपुर गांव के ही निवासी थे. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस कैंप कर रही है.

सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चुकी स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में पुलिस का गांव में कैंप लगा दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण हैं. मामले के जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी जांच के बाद ही देने की बात कही. बता दें कि पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह में पहले से पुरानी रंजिश चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह रंजीस जमीन को लेकर भी हो सकती हैं. यहाँ तो चर्चा यह भी है कि पैसे के लेनदेन का भी पुराना विवाद है. पूर्व सरपंच पहले भी कई मामले में जेल जा चुका था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजम खान को हेट स्पीच केस में तीन साल की सजा, 2000 रुपए जुर्माना भी

Samajwadi Party leader Azam Khan convicted in 2019 hate speech case, gets 3-year jail term
Samajwadi Party leader Azam Khan convicted in 2019 hate speech case, gets 3-year jail term

You May Like

error: Content is protected !!