उप्र की लड़की से पिता-चाचा पर रेप!, दादा ने भी की छेड़खानी; पुणे में FIR दर्ज

MediaIndiaLive

‘Raped By Father And Uncle, Molested By Grandfather’, 17-Year-Old Knocks Doors Of Pune Police

MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA's son accused
MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA’s son accused

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 17 वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की ने अपने पिता और चाचा पर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उसने अपने दादा पर भी छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुणे पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है और उसके पिता को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है.

‘Raped By Father And Uncle, Molested By Grandfather’, 17-Year-Old Knocks Doors Of Pune Police

महाराष्ट्र के पुणे में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने परिवार वालों पर ही दरिंदगी का आरोप लगाया है. उत्तर प्रदेश की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी ने अपने पिता और चाचा पर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने और दादा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी ने हाल ही में पुणे के अपने कॉलेज में यौन शोषण पर बनी ‘विशाखा समिति’ के सदस्यों को अपनी तकलीफें बताईं, जिसके बाद पूरी बात सामने आई है. अधिकारी ने बताया कि रेप के इस हैरान करने वाले मामले में पीड़ित किशोरी के पिता को शहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुणे शहर के एक पुलिस थाने में बुधवार को इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2016 से 2018 के बीच जब वह उत्तर प्रदेश में थी, उसके चाचा ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया और उसके दादा ने उसके साथ छेड़खानी की.

किशोरी ने पुलिस को बताया, ‘2018 में पुणे आने के बाद किशोरी ने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में लिखकर अपने पिता को बताया, लेकिन, इसमें दोषियों के खिलाफ कुछ करने के बजाए, उसकी मां की अनुपस्थिति में पिता ने भी बार-बार उसके साथ बलात्कार किया.’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने किशोरी के पिता, चाचा और दादा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MCD चुनाव में श्रद्धा मर्डर भुनाने में जुटी BJP, कैंडिडेट ने खाई 'लव जिहाद' से 'बचाने' की कसम

Religious politics | Shraddha Walkar Murder Enters MCD Polls, BJP Candidate Vows to ‘Save Sisters’ from ‘Love Jihad’
Religious politics | Shraddha Walkar Murder Enters MCD Polls, BJP Candidate Vows to ‘Save Sisters’ from ‘Love Jihad’

You May Like

error: Content is protected !!