थाना इंचार्ज ने बताया कि बच्चे की मां द्वारा की गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Rajasthan | Wife denied money for alcohol, 3 month old son was thrown from the roof by father, death
राजस्थान के सीकर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत एक शख्स ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने अपने तीन महीने के मासूम बेटे को छत से नीचे उठाकर फैंक दिया। परिजन जब तक बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के एक दिन बाद बच्चे की मां ने अपने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जालूपुरा के जयपुर का रहने वाला है। आरोपी का नाम शाहरुख है। आरोपी पिछले 8 महीने से सीकर में ससुराल में रह रहा है। आरोपी शाहरुख ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। जब पत्नी ने देने से मना कर दिया तो उसने अपने मासूम बेटे को ही छत से उठाकर नीचे फेंक दिया। परिजन बच्चे लेकर अस्तपाल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना इंचार्ज ने बताया कि बच्चे की मां द्वारा की गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।