राजस्थान: खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई,4 बच्चों और 7 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

admin

Rajasthan accident: Van carrying Khatu Shyam devotees rams truck, 4 children among 11 killed

Rajasthan accident: Van carrying Khatu Shyam devotees rams truck, 4 children among 11 killed
Rajasthan accident: Van carrying Khatu Shyam devotees rams truck, 4 children among 11 killed

दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें चार बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं।

Rajasthan accident | Van carrying Khatu Shyam devotees rams truck, 4 children among 11 killed

जस्थान (Rajasthan) के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. इस दौरान, भीषण हादसा हो गया और 11 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं. दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने कहा, “बापी के पास एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या अब 11 हो गई है, अस्पताल में भर्ती एक शख्स की मौत हो गई है.”

यह हादसा तब हुआ, जब श्रृद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, कार खड़े ट्रक से टकरा गई. मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आएगी.

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली है. कई लोगों के हताहत होने की खबर है. करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है.”

घायलों का हॉस्पिटल चल रहा इलाज…

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बापी के पास हुए एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा एक यात्री पिकअप और एक ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है.”

यह हादसा दौसा में एक कार-ट्रेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत के ठीक तीन दिन बाद हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ था, जब ट्रेलर अचानक दो हिस्सों में टूटकर कार से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पीड़ित जयपुर से एक प्रतियोगी परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश: शिमला के गानवी खड्ड में अचानक आई बाढ़, लोग हुए परेशान

Himachal: Flash Floods Ravage Ganvi, Banti, Kurpan Streams In Shimla And Kullu Districts
Himachal: Flash Floods Ravage Ganvi, Banti, Kurpan Streams In Shimla And Kullu Districts

You May Like

error: Content is protected !!