अलवर: 8वीं कक्षा की छात्रा के कपड़े उतारकर पहले बनाया अश्लील वीडियो फिर 8 लोगों ने किया गैंगरेप, पैसे देने पर वीडियो किया वायरल

MediaIndiaLive

Rajasthan | Eight people gang-raped 8th class (minor) student in Alwar, video went viral for not paying money

A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

आरोपी छात्रा से 9 महीने में अब तक 50 हजार रुपए ऐंठ चुके थे, जब उन्होंने ने और पैसे की मांग की तो पीड़िता ने मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने छात्रा का वीडियो वायरल कर दिया.

Rajasthan | 8 people gang-raped 8th class (minor) student in Alwar, video went viral for not paying money

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र (Kishangarh Bass Police Station) में एक आठवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप (Gangrape) और अश्लील वीडियो बनाकर 9 माह तक रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोपी आठ युवकों ने उसकी अश्लील फोटो होने की बात कहकर उसे बुलाया और फिर जबरन कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका गैंगरेप किया और उससे रुपए ऐठने लगे. करीब 50 हजार रुपये देने के बाद जब पीड़िता और रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाई तो उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराया मामला

जब यह वीडियो पीड़िता के घर वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. बुधवार को पीड़िता के भाई ने 8 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म और आईटी एक्ट में थाना किशनगढ़ बास में मामला दर्ज कराया. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले को लेकर थाना पुलिस ने कहा कि करीब 16 वर्षीय पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन के पास 31 दिसंबर 2021 को रजोट निवासी साहिल ने फोन किया था और उसे गौठड़ के पास बुलाया. साहिल ने मेरी बहन से कहा कि हमारे पास तेरी फोटो है नहीं आई तो तेरा फोटो वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़िता वहां पहुंची तो वहां मौजूद 8 लड़कों ने उसके जबरन कपड़े उतार कर वीडियो बना लिया. इसके बाद इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया.

पैसे न देने पर वायरल किया वीडियो

पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन करीब एक घंटे तक वहीं बेसुध पड़ी रही और होश आने पर घर लौटी. इसके बाद आरोपी उससे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगे. उसके साथ 3 जनवरी व 6 अप्रैल को भी दुष्कर्म किया. अगस्त 2022 तक इन लोगों ने पीड़िता से करीब 50 हजार रुपये ऐंठ लिये. कुछ दिन पहले उससे आरोपियों ने उससे 2 लाख पचास हजार रुपये की मां की तो पीड़िता ने कहा कि इतने पैसे मेरे पास नहीं है. पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया.

जब यह वीडियो पीड़िता के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ की. इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में नगला डूंगर निवासी अरबाज, निवासी बाजोट जावेद, इस्माईलपुर निवासी मुस्तकीम, तालीम, सलमान उर्फ छोटेलाल, अकरम, अन्य अकरम और साहिल के खिलाफ गैंगरेप, पोक्सो और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

किशनगढ़ बास सर्कल के पुलिस उपाधीक्षक अतुल अगर ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. नक्शा मौका कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है, अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं किशनगढ़ बास के एसएचओ अमित चौधरी ने कहा कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई की उसकी नाबालिग बहन के साथ गांव के ही 8 लोगों ने दुष्कर्म किया है. शिकायत पर मामला दर्ज़ किया गया है और पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात: मलवाड़ा गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आक्रोशित ग्रामीणों का स्कूल में जमकर हंगामा - प्रिंसिपल को पीटा

Gujarat: Girl commits suicide after being beaten by school principal in Navsari
Gujarat: Girl commits suicide after being beaten by school principal in Navsari

You May Like

error: Content is protected !!