जानलेवा हमला, फिर ऊपर चढ़ा दी गाड़ी… पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़ पर हमले की पूरी कहानी – जानें कौन है अल्फाज़?
Punjabi singer Alfaaz injured after being ‘attacked’ at eatery in Mohali, rapper Honey Singh shares Instagram post
पंजाब के एक और सिंगर पर जानलेवा हमले की ख़बर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जाहिर है सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ऐसे मामलों में तेज़ी से कार्रवाई कर रही है.
लेकिन परेशानी ये है कि ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हमले में सिंगर अल्फाज को जान से मारने की कोशिश की गई. उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई. आखिर कैसे हुआ सिंगर पर हमला? क्या है इस वारदात की पूरी कहानी? आइए बताते हैं आपको.
कौन है अल्फाज़?
पंजाबी गायक अल्फाज का असली नाम अमनजोत सिंह पन्नू है. अल्फाज को बचपन से ही सिंगिंग का क्रेज था. 12वीं परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने सिंगिंग का काम फुल टाइम शुरू कर दिया था. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्फाज ने 2500+ से ज्यादा गाने लिखे हैं. यहां तक कि उन्होंने हनी सिंह के लिए भी कई गानें लिखे हैं. बताया जाता है कि अल्फाज सिंह को पहला मेहताना 25 हजार रुपये मिला था, जिसे उन्होने हनी सिंह को डेडिकेट भी किया था.
अल्फाज और हनी सिंह ने साथ-साथ करीब 14 गाने बनाए हैं. पंजाबी सिंगर, लेखक और कंपोजर अल्फाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 79 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके फैन्स उनकी पोस्ट्स को काफी पसंद करते हैं. चंडीगढ़ में जन्में अल्फाज बॉलीवुड में बर्थडे बश गाना भी गाया था. इतना ही नहीं, अल्फाज साल 2013 में फिल्म जट्ट एयरवेज पर भी नजर आए थे. कहते हैं कि महज 14 साल की उम्र में उन्होंने गाने लिखने शुरू कर दिए थे.
हजारों लोग अल्फाज के फैन हैं लेकिन अल्फाज खुद भी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बड़े फैन हैं. अमनजोत उर्फ अल्फाज ने पंजाबी सिंगिंग इंड्रस्ट्री के सबसे मशहूर पॉपुलर सिंगर हनी सिंह के एल्बम हाय मेरा दिल में सिंगिंग से इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद अल्फाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक साथ में कई प्रॉजेक्ट पर काम किया.
ऐसे हुआ अल्फाज पर हमला
बीते शनिवार की रात सिंगर अल्फाज अपने दोस्तों के साथ मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. वहां से निकलते वक्त उन्होंने देखा कि ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर झगड़ा हो रहा था. जैसे ही अल्फाज आगे बढ़े तो झगड़ा करने वाला कस्टमर वहां से गाड़ी लेकर भगाने लगा तो तभी अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गए. गुस्से में कस्टमर और उसके साथियों ने अल्फाज पर हमला कर दिया गया और उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गाड़ी चढ़ाकर जान लेने की कोशिश
पंजाबी सिंगर पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी जान लेने की कोशिश की गई. जिस लड़के ने अल्फाज पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी जान लेने की कोशिश की उसका नाम विशाल उर्फ विक्की बताया जा रहा है. हमला करने वाला शख्स विक्की रायपुर रानी का रहने वाला बताया जा रहा है.
विक्की के खिलाफ FIR दर्ज
मोहाली पुलिस ने इस संबंध में FIR दर्ज कर ली. अल्फाज की टीम की तरफ से जानरी आधिरकारिक बयान में कहा गया है, ‘मोहाली पुलिस ने रायपुर रानी के रहनेवाले विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विक्की पर अमनजोत सिंह पंवार उर्फ अल्फाज को टेम्पो से टक्कर मारने का आरोप है. सिंगर, ढाबे के मालिक और आरोपी के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी. पुलिस ने विक्की के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सोहाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है.’
हनी सिंह ने शेयर की थी फोटो
हमले के बाद जाने माने सिंगर हनी सिंह ने खुद अल्फाज की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. नौजवान दिलों की धड़कन बने पंजाबी सिंगर अल्फाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हरेक धड़कन पर अब डॉक्टरों की नज़र है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला होना पंजाब पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
आरोपी पंचकूला से गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तेजी से एक्शन लिया और आरोपी विशाल उर्फ विक्की की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अल्फाज पर हमले का आरोपी विक्की हरियाणा के पंचकूला में छुपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर मोहाली पुलिस ने पंचकूला में दबिश देकर आरोपी विक्की को धरदबोचा. अल्फाज पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.