
AAP विधायक पठानमाजरा और उनके समर्थक एक स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में भागे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार विधायक अब भी फरार हैं। पंजाब पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
Punjab AAP MLA Harmeet, arrested on rape charges, escapes from custody after firing at cops
पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा रेप केस में पुलिस हिरासत से फरार हो गए। मंगलवार यानी आज उन्हें करनाल से हिरासत में लेकर लोकल थाने लाया जा रहा था, तभी रास्ते में विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। आरोप है कि विधायक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की।
खबरों के मुताबिक, पठानमाजरा और उनके समर्थक एक स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में भागे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार विधायक अब भी फरार हैं। पंजाब पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस का कहना है कि 26 अगस्त को एक महिला ने विधायक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सोमवार को रेप का केस दर्ज हुआ और मंगलवार सुबह करनाल से उन्हें हिरासत में लिया गया। इसी दौरान भागने का यह पूरा घटनाक्रम हुआ।
पटियाला की सनौर सीट से विधायक पठानमाजरा हाल ही में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने AAP पर “पंजाब को बाहर से चलाने” के आरोप लगाए थे और दो दिनों से लगातार बगावती तेवर दिखा रहे थे।




