बेगूसराय जेल में बंद कैदी रूदौली निवासी पंकज कुमार सिंह की मौत, परिजनों का इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

MediaIndiaLive

Prisoner dies in Begusarai jail, relatives allege negligence in treatment

बेगूसराय जेल में बंद कैदी रूदौली निवासी पंकज कुमार सिंह की मौत, परिजनों का इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

8Prisoner dies in Begusarai jail, relatives allege negligence in treatment

बेगूसराय: एनडीपीएस एक्ट में बेगूसराय मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत के बाद परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

बाद में मेडिकल बोर्ड का गठन होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रूदौली निवासी पंकज कुमार सिंह के रूप में किया गया है।

परिजन ने बताया कि पंकज नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर के समीप एनएच-31 किनारे ढाबा चलाते थे एवं न्यू चाणक्य नगर में रहते थे। विगत सात सितम्बर को गांजा बेचने की गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ढाबे पर छापेमारी कर करीब दो सौ ग्राम गांजा का 31 पुड़िया एवं 40 गांजा भरा सिगरेट सहित अन्य सामान बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। उस समय से भी बेगूसराय जेल में बंद थे, बुधवार की शाम अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कारा अधीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में बंद पंकज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ी, इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाज कराने में कोई लापरवाही नहीं की गई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंडल कारा में बंद कैदी के मौत की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 17 जून 2022 को भी फुलवड़िया थाना क्षेत्र निवासी कुंदन महतो की जेल में मौत हो गई थी। जबकि 15 फरवरी 2021 को रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के केशावे निवासी मनोज यादव की भी मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र में बाढ़ से 18 जिलों के 1500 गांवों का हाल बेहाल, BJP सांसद बोले "सब भगवान भरोसे, बोलोगे तो कहलाओगे बागी

In UP, 1500 villages in 18 districts are in dire straits due to floods, BJP MP said – sab Bhagwan bharose, if you speak, you will be called a rebel

You May Like

error: Content is protected !!