प्रयागराजः कथित छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्र की हत्या पर बवाल, भीड़ ने थाना घेरा, बुलडोजर कार्रवाई की मांग

admin

Prayagraj | SHO suspended, 5 detained after student beaten to death for opposing molestation with sister!

Prayagraj | SHO suspended, 5 detained after student beaten to death for opposing molestation with sister!
Prayagraj | SHO suspended, 5 detained after student beaten to death for opposing molestation with sister!

हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीआईजी पवन कुमार और डीएम संजय खत्री समेत जिले के आलाधिकारियों ने खुद मौके पर मोर्चा संभाला हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा।

Prayagraj | SHO suspended, 5 detained after student beaten to death for opposing molestation with sister!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से लौटते समय कथित तौर पर छेड़खानी का विरोध करने पर दसवीं के एक छात्र की सोमवार को बेरहमी से पीट-पीटकर की गई हत्या से नाराज ग्रामीणों ने आज थाने का घेराव कर दिया है। सैकड़ों लोगों की गुस्साई भीड़ ने आज एक एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की है और सड़क पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को उनके सुपुर्द किया जाए और ग्राम प्रधान सहित सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस का दावा है कि उसने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छेड़खानी से भी इनकार किया है।

हालात को देखते हुए प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीआईजी पवन कुमार और डीएम संजय खत्री समेत जिले के तमाम आलाधिकारियों ने खुद मौके पर मोर्चा संभाला हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। थाने का घेराव कर रही थाने के बाहर और मेन चौराहे पर सैकड़ों पुरुष और महिलाओं की भीड़ लाठी-डंडों के साथ डटी हुई है। भीड़ को पुलिस ने कई बार खदेड़ा। खदेड़े जाने पर भीड़ तीतरबीतर हो जा रही है, लेकिन फिर लोग वापस आ जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ औरतों ने थाने के अंदर जाकर देखा, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले।

छात्र की हत्या के बाद सोमवार को भी देर रात तक खीरी गांव में हंगामा चला था। इसके बाद मंगलवार सुबह से ही ग्रामीण सड़क पर उतर आए और थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए खुद पुलिस कमिश्नर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने लोगों को बताया कि हत्या में शामिल तीन नाबालिग पकड़ लिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें छात्र को मारते हुए देखा था।

लेकिन मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम प्रधान की भी गिरफ्तारी की जाए। उस पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जांच में अभी ग्राम प्रधान की हत्या में संलिप्तता सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस छेड़खानी से भी इनकार कर रही है। डीएसपी यमुनानगर का कहना है कि सोमवार को स्कूल में ही बच्चों के बीच आपस में विवाद हो गया था, तो प्रिंसिपल ने समझाकर मामला शांत करा दिया था। लेकिन स्कूल से निकलते ही उनके बीच फिर विवाद हो गया और मारपीट में छात्र की मौत हो गई। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तोशखाना केस में राहत के बावजूद जेल में ही रहेंगे पाक के पूर्व PM इमरान

Ex-Pakistan PM Imran Khan To Remain In Jail In Cypher Case Despite Toshakhana Relief
Ex-Pakistan PM Imran Khan To Remain In Jail In Cypher Case Despite Toshakhana Relief

You May Like

error: Content is protected !!