लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर को घर के बाहर गोलियों से भूना, मौत

admin

Police inspector shot dead in Lucknow

Police inspector shot dead in Lucknow
Police inspector shot dead in Lucknow

लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की गई है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे।

Police inspector shot dead in Lucknow

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अपराध में कमी के लाख दावे करती हो, लेकिन सच्चाई इसके एकदम उलट है। यहां आम आदमी तो दूर पुलिसवाले खुद सुरक्षित नहीं हैं। राजधानी लखनऊ में घटी एक घटना से इसकी पुष्टि भी हो रही है। दरअसल राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस सर्कल के मानस नगर में की बताई जा रही है।

घटना उस समय हुई जब पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह रविवार देर रात अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के बाहर कार खड़ी कर पत्नी और बेटी के साथ नीचे उतरे, तभी एक बदमाश ने फायरिंग कर दी और भाग गए। सतीश सिंह पीएसी प्रयागराज में तैनात थे।

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार नाम के शख्स को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई है। उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि मृतक सतीश कुमार प्रयागराज पीएसी चतुर्थ वाहिनी में तैनात थे। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैदराबाद: कैमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 की मौत, कई गंभीर

Hyderabad: 9 dead, several critical as fire breaks out in warehouse
Hyderabad: 9 dead, several critical as fire breaks out in warehouse

You May Like

error: Content is protected !!