बिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, पंचायत में पति से मुंडवाया पत्नी का सिर

admin

Panchayat order in Bihar, husband bald wife’s head

Panchayat order in Bihar, husband bald wife's head
Panchayat order in Bihar, husband bald wife’s head

पूरी घटना देशराजपुर गांव की है, जहां एक महिला पिछले दिनों घर से चली गई थी। जब महिला वापस लौटी तो उसका पति से विवाद होने लगा। इसे लेकर गुरुवार को पंचायत बैठी, जिसमें महिला के पति को पत्नी के सिर के बाल मुंडवाने आदेश दिए गए।

Panchayat order in Bihar, husband bald wife’s head

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में चार बच्चों की मां को घर से भागने के आरोप में पंचायत द्वारा सिर के बाल काटने की घटना सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना देशराजपुर गांव की है, जहां एक महिला पिछले दिनों घर से चली गई थी। जब महिला वापस लौटी तो उसका पति से विवाद होने लगा। इसे लेकर गुरुवार को पंचायत बैठी, जिसमें महिला के पति को पत्नी के सिर के बाल मुंडवाने आदेश दिए गए।

आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को घर में बंद करके उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर कैंची से सिर के बाल को बुरी तरह काट दिया। पीड़िता के सिर से बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दावा किया जा रहा है कि स्थानीय वार्ड पार्षद के पति दीपक कुमार ने पंचायत में यह आदेश सुनाया था। इस मामले की भनक लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

महनार के एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़िता और उसके पति को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कारवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुप्रीम कोर्ट से असुमल सिरूमालानी हरपालानी उर्फ आसाराम बापू को झटका, सजा माफ करने की याचिका खारिज, स्वास्थ्य का दिया था हवाला

SC Junks Asaram Bapu's Plea For Suspension Of Sentence On Medical Grounds
SC Junks Asaram Bapu's Plea For Suspension Of Sentence On Medical Grounds

You May Like

error: Content is protected !!