दिल्ली: ₹350 के लिए नाबालिग ने युवक को 100 बार चाकू से गोदा, लाश के पास नाचने लगा हत्यारा

admin

On Camera, Boy Strangles Man, Then Stabs Him 100 Times, Dances Over Body

On Camera, Boy Strangles Man, Then Stabs Him 100 Times, Dances Over Body
On Camera, Boy Strangles Man, Then Stabs Him 100 Times, Dances Over Body

दिल्ली: ₹350 के लिए नाबालिग ने युवक को 100 बार चाकू से गोदा, लाश के पास नाचने लगा हत्यारा

On Camera, Boy Strangles Man, Then Stabs Him 100 Times, Dances Over Body

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक नाबालिग युवक ने एक शख्स को 100 से ज्यादा बार चाकूओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी।

इतना ही नहीं हत्या के बाद हैवान हत्यारे ने लाश के पास डांस भी किया। अब इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

21 नवंबर की देर रात तकरीबन 11.15 बजे मृतक जो खुद नाबालिग है वो अपने घर की तरफ जा रहा था। ये इलाका झुग्गियों का इलाका है बेहद संकरी गलियां हैं। युवक को जाता देख कर इसी इलाके का एक नाबालिग लड़का लूटने की मंशा से मृतक को पहले पीछे से चौक करता है और जैसे ही चौक होने पर मृतक बेहोश होने की कगार पर होता है नाबालिग आरोपी उसके पास मौजूद कटर नुमा चाकू से उसके ऊपर वार शुरू कर देता है। इसके बाद वह 100 से ज्यादा वार, गला रेतना, इसके बाद लोगो को धमकाना, चिल्लाना और नाचना शुरू कर देता है।

पुलिस ने हत्यारे को दबोचा

पुलिस ने कुछ ही घन्टो में इसी इलाके से नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया, पूछताछ में उसने खुलासा किया कि नशे में उसने इस वारदात को अंजाम दिया वो शराब के नशे में था और हत्या करने के बाद उसने मृतक की जेब से 350 रुपए लूटे और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को सिर्फ लूट के लिए अंजाम दिया गया है मृतक और आरोपी न एक दूसरे को जानते है न उनकी कोई दुश्मनी थी।

इलाके वालों ने क्या कहा?

राजधानी दिल्ली में हुए इस हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है। इस वारदात के बाद इलाके की महिलाओ का कहना है हत्यारा सनकी लग रहा था, नशे में लग रहा था, मारने के बाद नाच रहा था और चिल्ला रहा था मैंने मर्डर कर दिया अब मैं जेल जाऊंगा।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लेबनान पर इजरायल के हमले में अब तक 115 लोगों की मौत, दो पत्रकार भी शामिल

115 killed by Israeli attacks on Lebanon during border clashes
115 killed by Israeli attacks on Lebanon during border clashes

You May Like

error: Content is protected !!